twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन की क्लास

    |

    Amitabh Bachchan
    कहते हैं कि किसी कॉम्पिटीशन में सफलता पाना चाहते हैं तो जनरल नॉलेज की किताब पढनी चाहिए लेकिन अब इसके लिए आपको किसी किताब की दुकान तक जाने की जरुरत नहीं बल्कि बस अपने ट्वीटर से अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट को फॉलो करने की जरूरत है।

    आज सुबह से ही बॉलीवुड के बिग बी एक के बाद एक ट्वीटर पर लोगों जुड़े, जीवों से जुड़े और फिल्मों से जुडे़ ऐसे तथ्यों के बारे में लिख रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपकी भी जनरल नॉलेज बढ़ जाएगी। इनमें से कुछ खास ट्वीट हैं-

    "शरीर का इकलौता हिस्सा जिसमें खून का प्रवाह नहीं होता वो है आखों में स्थित कार्निया। यह सीधे हवा से ऑक्सीजन लेता है।"

    "जब आप अपनी अंगुलियों को चिटकाते हैं तो जो आवाज आती है वो दरअसल नाइट्रोजन गैस के बबल्स के फूटने की आवाज है।"

    "टाइटैनिक जहाज को बनाने में 7 मिलियन डॉलर की लागत आई थी जबकि टाइटैनिक फिल्म बनाने में कुल 200 मिलियन की।"

    "शहद को पचाना सबसे आसान इसलिए है क्योंकि वो पहले ही मधुमक्खी द्वारा पचाया जा चुका है।"

    "हमारा मस्तिष्क कम्प्यूटर से भी ज्यादा उलझा हुआ है क्योंकि इसमें 100 बिलियन से भी ज्यादा नसें होती हैं।"

    "हेडफोन पहनने से एक घंटे में ही कानों में बैक्टीरिया की संख्या 700 मिलियन तक बढ़ जाती है।"

    "यूएसए दुनिया की कुल 33प्रतिशत बिजली प्रयोग करता है और 29 प्रतिशत पैट्रोल।"

    "मच्छर दुनिया का इकलौता जीव जो सबसे ज्यादा संख्या में इंसानो की मौत का जिम्मेदार है।"

    "रोलर कोस्टर में राइड करने वालों को मस्तिष्क में खून के रुक जाने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है।"

    "नीली आंखों वाले लोग अंधेरे में ज्यादा बेहतर देख सकते हैं।"

    "पैसे कागज से नहीं बल्कि रुई से बनते हैं।"

    "मकडी पर थोडी सी शराब डालने पर वो पागल हो जाती है और मर जाती है।"

    English summary
    Amitabh Bchchan is giving out general knowledge through his tweets on twitter. From morning he is tweeting about people, movies and animals.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X