twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन को 2014 का दादा साहब फाल्के सम्मान मिलना तय

    |

    नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) भारतीय सिनेमा की शिखर शख्सियत अमिताभ बच्चन को साल 2014 के लिए भारतीय सिनेमा के शीर्ष सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जा सकता है।

    Amitabh Bachchan is all set to get Dadasaheb Phalke award

    जानकारों का कहना है कि सरकार अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के सम्मान से सम्मानित करने का मन बना चुकी है। बस, अब तो इस बाबत घोषणा होनी बाकी है। घोषणा भी सही वक्त पर हो जाएगी। अमिताभ बच्चन ने ने कई चर्चित फिल्मों जैसे शोले, जंजीर, दिवार,त्रिशुल से लेकर अमर-अकबर- एंथनी, शान, डान समेत अनेक बेजोड़ फिल्मों में काम किया है। सारा देश उनका फैन है।

    सिनेमा का विकास

    बता दें कि भारत सरकार दादा साहब फाल्के सम्मान भारतीय सिनेमा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए हर साल देती है। इसके तहत एक स्वर्ण कमल, दस लाख रुपए की नकद राशि और एक शॉल दिया जाता है। राष्ट्रपति विज्ञान भवन में एक भव्य समारोह में इस पुरस्कार से किसी हस्ती को सम्मानित करते हैं।

    पुरस्कार मिलने में देरी

    अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के सम्मान के मिलने में हो रही देरी की शिकायत लता मंगेशकर भी कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि अमिताभ बच्चन कोइस पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। लता जी को यह सम्मान मिल चुका है।

    15 साल पहले मिलता

    हिन्दी सिनेमा के जानकार डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि अमिताभ बच्चन को बीते 15 साल पहले इस पुरस्कार से नवाजा दिया जाना चाहिए था। वे बीते चार दशकों से भी अधिक समय से भारतीय सिनेमा के लिए जुझारू प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं। वे लगातार ठोस और कुछ नया करने की चेष्टा करते हैं।

    English summary
    Amitabh Bachchan is all set to get Dadasaheb Phalke award. Once Amitabh Bachchan was regarded as the One man film industry.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X