twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन ने किया दर्दनाक खुलासा- 75 प्रतिशत लिवर हो चुका है खराब, टीबी से थे पीड़ित

    By Staff
    |

    हाल ही में अमिताभ बच्चन एक चैनल के कार्यक्रम 'स्वस्थ इंडिया' का हिस्सा बने, जहां उन्होंने खुलासा किया कि वह टीबी और हेपेटाइटिस बी से पीड़ित रह चुके हैं। अपनी फिल्मों और दमदार किरदारों के लिए मशहूर मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि उनका 75 प्रतिशत लीवर खराब हो चुका है। और वो केवल 25 प्रतिशत लीवर के सहारे जिंदगी जी रहे हैं।

    5 दिनों में ही 100 करोड़ पार 'मिशन मंगल'- यहां जानें फिल्म का बजट और मुनाफा5 दिनों में ही 100 करोड़ पार 'मिशन मंगल'- यहां जानें फिल्म का बजट और मुनाफा

    अमिताभ ने डॉक्टर हर्षवर्धन से बातचीत करते हुए आग्रह किया कि नियमित जांच के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए, ताकि शुरुआत में ही बीमारी का पता चल सके। बीमारियों का पता समय से चल जाएगा तो उनका इलाज संभव है। साथ ही बिग बी ने कहा,'मैं हर समय अपने व्यक्तिगत उदाहरण को सबके सामने लाता रहता हूं और कोशिश करता हूं कि आप सबको इसके प्रति जागरूक कर सकूं और मुझे यह सार्वजनिक तौर पर कहते हुए बुरा नहीं लगता है कि मैं एक टीबी का और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं।'

    Amitabh Bachchan

    बैक टू बैक फिल्में करने वाले बिग बी कई सारे स्वास्थ्य अभियानों जैसे पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, टीबी और मधुमेह से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा, 'टीबी जैसी बीमारियों का भी इलाज होता है। मुझे करीब 8 सालों तक नहीं पता था कि मुझे टीबी है। मैं कह रहा हूं कि जो मेरे साथ हुआ, वो किसी के साथ भी हो सकता है। अगर आप जांच करवाने के लिए ही तैयार नहीं है तो आपको कुछ पता नहीं चलेगा और फिर उसका इलाज भी नहीं हो पाएगा।

    फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन तेलुगु फिल्म 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' और हिंदी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आने वाले हैं।

    English summary
    Amitabh Bachchan revealed that 75% of his liver has been damaged and that he didn’t realise he’d been suffering from tuberculosis for eight years.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X