twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अशोक कुमार के पदचिन्हों पर बिग बी

    |

    बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह प्रख्यात अभिनेता अशोक कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए 80 बरस की उम्र तक सशक्त किरदारों को निभाना चाहते हैं। रविवार को 67 बरस के हो गए अमिताभ की तीन फिल्में प्रदर्शन के लिए कतार में हैं। इसके अलावा वह एक टेलीविजन रियलिटी शो की मेजबानी भी कर रहे हैं।

    अमिताभ ने कहा कि उनकी निकट भविष्य में फिल्मउद्योग से संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है। वह कभी भी इतने व्यस्त नहीं रहे हैं जितने आज हैं।

    अमिताभ ने कहा, "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि मेरी उम्र के कलाकारों को फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार नहीं मिलत। दादा मुनी (अशोक कुमार) इस बात का सबूत हैं। उन्होंने 80 साल की उम्र तक महत्वपूर्ण किरदार किए हैं।"

    बॉलीवुड में चार दशक पूरे कर चुके अमिताभ ने कहा, "अब मैं प्रेमी लड़के की भूमिकाएं और नहीं करूंगा। मैं वह सभी किरदार करूंगा जो 67 साल की उम्र में मुझ पर जंचेंगे।"

    महानायक का कहना है कि उन्होंने तीन महीने के लिए सिंगापुर जाने से पहले अपनी आने वाली फिल्मों 'अलादीन', 'तीन पत्ती' और 'पा' की शूटिंग पूरी कर ली है।

    आने वाली फिल्मों में अमिताभ की अलग-अलग तरह की भूमिकाएं होंगी। 'अलादीन' में वह जिनी का किरदार करेंगे, 'पा' मैं वह एक बच्चे के साथ खेलते नजर आएंगे और 'तीन पत्ती' में गणित के विशेषज्ञ की भूमिका में दिखेंगे।

    'अलादीन' 30 अक्टूबर को और 'पा' चार दिसम्बर को प्रदर्शित होगी। अगले साल 12 फरवरी को 'तीन पत्ती' फिल्म का प्रदर्शन होगा। इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता बेन किंग्सले भी नजर आएंगे।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X