twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'आनंद' राजेश खन्ना को श्रृद्धांजलि देने पहुंचे 'बाबू मुशाय' अमिताभ

    |

    Rajesh Khanna
    राजेश खन्ना के निधन पर श्रृद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी उनके बंगले पर पहुंचे। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी थे।

    अमिताभ और राजेश खन्ना ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। नमक हराम और आनंद फिल्मों से इनकी जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर हुई। आनंद में जहां अमिताभ बच्चन ने बाबू मुशाय के किरदार में नज़र आए वहीं राजेश खन्ना आनंद के किरदार में। नमक हराम में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना दो दोस्तों के किरदार में नज‍र आए।

    जब अमिताभ ने अपना फिल्मी करियर शुरु किया तब राजेश खन्ना को बॉलीवुड का महानायक कहा जाता था। और अब जब अमिताभ भी बॉलीवुड के महानायकों में गिने जाते हैं तो आज यह दूसरा महानायक पहले महानायक को श्रृद्धांजलि देने पहुचा है।

    अमिताभ के अलावा राज बब्बर भी राजेश खन्ना के बंगले पर मौजूद थे और उन्होने कहा "राजेश खन्ना सुपरस्टार थे आज भी हैं और जब तक यह फिल्म इंडस्ट्री रहेगी तब तक वो सुपरस्टार रहेंगे। राजेश खन्ना का नाम आच तक किसी भी विवाद में नहीं रहा। वो इंडस्ट्री के सच्चे सुपरस्टार थे।"

    इसके अलावा लता मंगेशकर ने भी राजेश खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा "जब भी सेट पर होते थे तो हमेशा कहते थे कि लता जी गाना बहुत अच्छा गाती हैं। राजेश खन्ना बहुत अच्छे अभिनेता थे।" लता ने आनंद फिल्म का गाना 'जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर' राजेश खन्ना को समर्पित किया।

    English summary
    Amitabh Bachchan and Abishek Bachchan also spotted at Rajesh Khanna's House. Amitabh and Rajesh khanna did two super hit movies together Anand and Namak Haram.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X