twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मोदी के गुजरात के लिए मुलायम के मित्र अमिताभ ने क्यों किया प्रचार?

    |

    Amitabh Bacchan has not taken any money for Gujrat AD said Narendra Modi
    चुनावी सरगर्मियों के बीच में हर कोई वादे और दावे का खेल खेल रहा है। किसी के पास प्रमाण है तो कोई आरोपों और शिकायतों का जखीरा लेकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है। बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी अपने 15 साल के सफल गुजरात मॉडल के सहारे पीएम की कुर्सी पर बैठने का स्वप्न देख रहे हैं। इन्ही वादों और दावों के साथ नरेन्द्र मोदी ने इंडिया टीवी के मशहूर शो 'आप की अदालत' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दिया।

    अमिताभ का गुजरात पर्यटन के लिए काम करना पूरी तरह से भावुक निर्णय था

    बात मोदी और गुजरात की हो और अमिताभ बच्चन का जिक्र ना हो भला ऐसा कैसे हो सकता है? रजत शर्मा ने भी मोदी से अमिताभ बच्चन और गुजरात का कनेक्शन जानना चाहा और मोदी से पूछा कि अमिताभ बच्चन सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के अभिन्न मित्र हैं, यूपी के बेटे हैं ऐसे में आपने अमिताभ को गुजरात का ब्रांड एंबेसडर कैसे बना लिया?

    आखिर चुनाव में अमिताभ किसके साथ?

    जिसके जवाब में मोदी ने कहा कि अमिताभ का गुजरात पर्यटन के लिए काम करना पूरी तरह से भावुक निर्णय था इसका राजनीति और मोदी से कोई लेना-देना नहीं हैं। मैंने एक मुलाकात में अमिताभ से गुजरात दर्शन के लिए प्रचार करने की गुजारिश की थी जिसे अमिताभ बच्चन ने बतौर कलाकार स्वीकारा। लेकिन इस बात से गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी का या गुजरात सरकार का कुछ भी लेना-देना नहीं है। और एक बात और मैं बताना चाहूंगा कि देश के नामचीन कलाकारों में से एक अमिताभ बच्चन ने गुजरात पर्यटन के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया।

    मोदी ने जमकर अमिताभ की प्रशंसा की और कहा कि मैं तो गुजराती हूं और गुजराती बिना नफा के कोई काम नहीं करते हैं इसलिए मैंने मुफ्त में गुजरात के लिए अमिताभ बच्चन से काम करवा लिया जिसके लिए गुजरात हमेशा उनका आभारी रहेगा। वो केवल नाम के ही नहीं काम से भी बहुत बड़े कलाकार है।

    आखिर क्यों हुआ अमिताभ का राजनीति से मोहभंग?

    मोदी की इस प्रशंसा पर अमिताभ बच्चन ने मोदी का आभार जताया और कहा कि उन्होंने गुजरात और देश के लिए एक छोटा सा काम किया है। आम तौर पर वो इस तरह के काम के लिए पैसे नहीं लेते हैं। रजत शर्मा के कार्यक्रम 'आज की बात' में अपनी लेटेस्ट रिलीज मूवी 'भूतनाथ रिटर्न्स' का प्रमोशन करने आये अमिताभ ने कहा कि मैं मोदी का आभारी हूं जिन्होंने मेरी बात को समझते हुए मुझे और मेरे प्रचार वाले काम को राजनीतिक मंच से दूर रखा।

    अमिताभ ने कहा कि वो जब भी शूट के लिए गुजरात जाते थे तो मोदी का फोन केवल एक बार उनके पास हाल-चाल के लिए आता था, इसके अलावा उनके बीच में कोई बातचीत नहीं होती थी। अमिताभ ने कहा कि गुजरात पर्यटन के लिए काम करना मेरा दिली फैसला था क्योंकि मैंने ऐसा महसूस किया कि देश के खूबसूरत प्रांत गुजरात की खुशबू देश के बाकी हिस्सों में पहुंचनी चाहिए। अमिताभ ने यह भी कहा कि उनकी और मोदी की पहली मुलाकात फिल्म 'पा' की रलीज के दौरान हुई थी जब वो और उनकी फिल्मी टीम मोदी के पास मनोरंजन कर माफ कराने पहुंची थी। मोदी ने फिल्म देखकर मनोरंजन कर माफ कर दिया था उसके बाद मैंने उनसे कहा था कि गुजरात के लिए जो बन पायेगा मैं करूंगा और मैंने फिर गुजरात दर्शन वाला प्रचार किया।

    <center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/QWmyEDU6EnM?feature=player_embedded" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

    English summary
    Amitabh Bacchan has not taken any money for Gujrat AD said Narendra Modi in Aap Ki Adalat. He said That Amitabh is great Actor. India TV will telecast Aap Ki Adalat with Narendra Modi on April 12 (Saturday) at 10 pm, and April 13 (Sunday) at 10 am and 10 pm.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X