twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अभिनय सम्राट हैं आमिर: करीना

    By Staff
    |

    दुर्गेश उपाध्याय

    बीबीसी संवाददाता, मुंबई

    अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा है कि आमिर ख़ान सही मायनों में अभिनय के सम्राट हैं.

    आमिर और करीना ने हाल ही में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म थ्री इडियट्स के एक रोमांटिक गीत का अनावरण मुंबई में किया.

    'थ्री इडियट्स' के ज़ूबी डूबी नाम के इस रोमांटिक गीत के अनावरण के लिए आमिर और करीना दोनों एक साथ नज़र आए.

    आमिर ख़ान अपनी इस फ़िल्म के प्रमोशन में जमकर हिस्सा ले रहे हैं और इसके लिए उन्होंने नए तरीके भी ईजाद किए हैं. जैसे कि हर हफ़्ते एक गाने को मीडिया के सामने पेश करना और उसके बाद मीडिया से ही उसके बारे में प्रतिक्रिया लेना.

    आमिर ख़ान और करीना कपूर पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं.

    फ़िल्म के इस रोमांटिक गीत ज़ूबी डूबी के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा,'' दरअसल ये आइडिया राजू हिरानी का था. मुझे थोड़ी सी चिंता थी कि पता नहीं ये लोगों को पसंद आएगा कि नहीं पर राजू बिल्कुल अड़े हुए थे. और ये गाना काफ़ी अच्छी तरह से निकलकर आया है. जब आप फ़िल्म देखेंगे तो आपको इस गाने की अहमियत और ज्यादा समझ में आएगी.''

    करीना कपूर के साथ पहली बार काम करने के बारे में उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,'' देखिए पहली बात तो ये कि करीना एक बेहद ही समझदार और सुंदर व्यक्तित्व की महिला हैं और अपने काम को बेहद ज़िम्मेदारी से करती हैं दूसरी बात ये कि ये इतनी खूबसूरत हैं कि जब ऐसी कोई महिला सेट पर हो तो आप 24 घंटे भी बिना थके काम कर सकते हैं.''

    एकदूसरे की तारीफ़

    इधर आमिर के बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने तारीफ़ों के पुल बांध दिए.

    उनका कहना था,'' मैं आमिर के बारे में पूरे दिन बात कर सकती हूं. आमिर सही मायनों में सिनेमा के सम्राट हैं और किसी भी अभिनेत्री का फ़िल्मी सफ़र तब तक पूरा नहीं होता जब तक वो एक बार आमिर के साथ काम न कर ले.''

    करीना ने कहा,'' थ्री इडियट्स से आमिर ख़ान के साथ काम करने का मेरा एक सपना पूरा हुआ है और मुझे उम्मीद है कि आज से 20 साल बाद जब मैं अपने पोतों को इसके बारे में बताऊंगी तो उन्हें इस पर फक्र होगा.''

    'थ्री इडियट्स' फ़िल्म में आमिर ख़ान एक कॉलेज छात्र की भूमिका निभा रहे हैं.

    आमिर कहते हैं,'' उम्र के इस पड़ाव में मेरे लिए बड़ा मुश्किल था एक कॉलेज छात्र की भूमिका करना लेकिन राजू को पूरा विश्वास था मुझ पर और उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मैं असल जीवन में बिल्कुल वैसा ही हूं जैसा कि फ़िल्म में मेरा किरदार. उन्होंने मुझे सरफरोश, लगान, रंगीला जैसी फ़िल्मों में मेरे द्वारा निभाए गए पात्रों की याद दिलाई और कहा कि मैं ये रोल भी कर सकता हूं, तब जाकर मैने ये चुनौती स्वीकार की है. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शकों को ये कितनी पसंद आती है.''

    ये तो सभी जानते हैं कि आमिर किसी भी किरदार में बिल्कुल फिट हो जाते हैं.

    ये पूछे जाने पर कि कैसे वो किसी भी किरदार में इस हद तक समा जाते हैं कि लोग आपको वो किरदार ही समझने लगते हैं आमिर हंसते हुए कहते हैं,'' देखिए इसका कोई फॉर्मूला नहीं है. मैं इसे समझा नहीं सकता क्योंकि जब भी मैं किसी रोल को लेता हूं तो मेरे सिर में ही कुछ बदलाव हो जाता है, मुझे पता नहीं वो क्या है. जब भी मैं कोई रोल करता हूं तो मेरी पूरी ऊर्जा केवल उसी रोल पर केंद्रित हो जाती है.''

    वो कहते हैं,'' जैसे जब मैं गजनी कर रहा था तो किसी ने नहीं सोचा था कि मैं ऐसी बॉडी बना सकता हूं और इतना ज़बर्दस्त एक्शन भी कर सकता हूं वहीं तारे ज़मीन पर जैसा संवेदनशील रोल भी कर सकता हूं, तो सही मायने में मेरे पास इस सवाल को कोई सही जवाब नहीं है.''

    'थ्री इडियट्स' 25 दिसंबर को रीलिज़ होने वाली है और इस फ़िल्म में आमिर ख़ान, करीना कपूर के साथ साथ आर माधवन और शरमन जोशी भी नज़र आएंगे.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X