twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड- हॉलीवुड का बड़ा समझौता

    By Staff
    |
    बॉलीवुड- हॉलीवुड का बड़ा समझौता

    दुर्गेश उपाध्याय

    बीबीसी संवाददाता, मुंबई

    अनिल अंबानी की फिल्म निर्माण कंपनी रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट और जूरासिक पार्क जैसी फिल्म बना चुके हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग के बीच फिल्मों के निर्माण को लेकर एक बड़ा समझौता अब पूरा हो गया है.

    इस सौदे के बाद बनी कंपनी ड्रीमवर्क्स स्टूडियो शुरुआत में करीब चार हज़ार करोड़ रुपए निवेश करेगी और ये कंपनी हर साल 5-6 फिल्में बनाएगी,जो पूरी दुनिया में रिलीज़ की जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के लिहाज़ से हाल के सालों में ये एक बड़ा सौदा माना जा रहा है.

    रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट और स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी ड्रीमवर्क्स स्टूडियोज़ के बीच इस समझौते की घोषणा बुधवार शाम न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉंफ्रेंस में की गई. इस मौके पर खुद अनिल अंबानी और स्टीवन स्पीलबर्ग मौजूद थे.

    इस समझौते के मुताबिक ड्रीम वर्क्स हर साल पांच से छह फिल्मों का निर्माण करेगा, इनमें एक्शन,थ्रिलर ,कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामा पर आधारित फिल्में शामिल हैं..समझौते के बाद बनने वाली पहली फिल्म का काम इसी साल शुरू हो जाएगा जो कि साल 2010 में रिलीज़ होगी.

    चार हज़ार करोड़ का निवेश

    कंपनी के लिए पैसा बैंकों के एक समूह से आएगा. इसके अलावा विश्व प्रसिद्द वॉल्ट डिज्नी ग्रुप इन फिल्मों में निवेश करने के साथ-साथ फिल्मों के वितरण का जिम्मा भी संभालेगा.

    रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष अमित खन्ना ने बीबीसी से बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कंपनी ने ड्रीमवर्क्स में पचास फ़ीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है.

    रिलाएंस बिग एंटरटेनमेंट और ड्रीमवर्क्स प्रोडक्शंस के बीच हुए इस समझौते के अंतर्गत अगले तीन सालों में 825 मिलियन यूएस डॉलर यानि लगभग चार हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

    इसमें लगभग 1625 करोड़ रूपए इक्विटी के ज़रिए जब कि 750 करोड़ रुपए डिज़् की ओर से निवेश किए जाएंगे और बाकी पैसा बैंक और दूसरी जगहों से आएगा.

    इस समझौते को हिंदी फ़िल्म जगत के लिए भी एक बड़ी खुशखबरी माना जारहा है क्योंकि इस समझौते के बाद स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा है कि वो जल्दी ही भारत का दौरा करेंगे और कुछ निर्देशकों, फिल्मी कलाकारों और पटकथा लेखकों से मिलेंगे.

    अमित खन्ना भी मानते हैं कि इससे भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. वो कहते हैं, "हम तो काफी पहले से ये काम करते आ रहे हैं. इस साल हमारी 15 से ज्यादा फिल्में रिलीज़ हो रही हैं जिनमें ऋतिक रोशन की काइट्स भी शामिल है और ये सभी फिल्में अलग अलग भाषाओँ में हैं लेकिन ये पूरी दुनिया के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं."

    इस बड़े सौदे के अलावा पिछले साल इस ग्रुप ने और कुछ बड़े हॉलीवुड के प्रोजेक्ट शुरु किए हैं और ब्रैड पिट, जूलिया रॉबर्ट्स और जॉर्ज क्लूनी जैसे कुछ दिग्गज कलाकारों को साइन किया गया है.

    जानकारों का मानना है कि रिलायंस और स्टीवन स्पीलबर्ग की कंपनी के बीच हुए इस बड़े करार के बाद और कई भारतीय कंपनियां इस तरह के सौदे के लिए अपना मन बना सकती हैं जिससे बॉलीवुड और हालीवुड के बीच रिश्ते और गहरे होंगे साथ ही भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय मंच तक ले जाने में काफी मदद मिलेगी.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X