twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का 72वें बर्लिन फिल्म समारोह में होगा प्रीमियर

    |

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को फरवरी में 72वें बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है। फेस्टिवल में इसका वर्ल्ड प्रीमियर होगा। बता दें, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    गंगूबाई काठियावाड़ी को Berlinale स्पेशल के हिस्से के रूप में प्रदर्शित करने के लिए चुना गया है, जो फिल्म समारोह का एक खास सेग्मेंट है। इसमें अनुकरणीय सिनेमा को प्रदर्शित किया जाता है। इस फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान हुई थी।

    gangubai-kathiawadi-to-premiere-at-the-72nd-berlin-film-festival

    सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' अब चीन में होगी रिलीज, जानें डिटेलसुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' अब चीन में होगी रिलीज, जानें डिटेल

    गौरतलब है कि ये संजय लीला भंसाली की 10वीं फिल्म है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' निर्देशक के लिए खास फिल्म है क्योंकि इस प्रोजेक्ट के दौरान उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं।

    संजय लीला भंसाली कहते हैं, "गंगूबाई काठियावाड़ी की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब रही है और इस सपने को साकार करने के लिए मैंने और मेरी टीम ने अपना सब कुछ दिया है। हम प्रतिष्ठित बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी फिल्म का प्रदर्शन करते हुए गर्व और सम्मान का अनुभव करते हैं।"

    निर्माता ने जताई खुशी

    निर्माता ने जताई खुशी

    पेन स्टूडियो के निर्माता जयंतीलाल गाडा ने फिल्म के चयन पर कहा, "मैं मिस्टर भंसाली और उनके स्किल में विश्वास करता हूं। मुझे बहुत खुशी है कि हमारी फिल्म को बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रस्तुत किया जाएगा और मुझे मिस्टर भंसाली के साथ जुड़ने पर गर्व है। आलिया ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए मैं अजय देवगन का भी शुक्रगुजार हूं। यह एक ऐसी कहानी है जो वैश्विक दर्शकों को जोड़ेगी और अपील करेगी।"

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं। वहीं, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी कैमियो दिखाते दिखेंगे।

    गंगूबाई के जीवन पर बनी फिल्म

    गंगूबाई के जीवन पर बनी फिल्म

    मुंबई की माफिया क्वीन गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा एरिया में अपना कोठा चलाकर उन लड़कियों की मदद करती थी जिन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत होती थी। वहीं गंगूबाई इन लड़कियोंं के हक के लिए भी लड़ती थी। यह उन्हीं के जीवन पर आधारित है।

    रियल घटनाओं पर आधारित

    रियल घटनाओं पर आधारित

    आलिया लंबे समय से भंसाली के साथ फिल्म करना चाहती थीं। जाहिर है इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं। फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार होने वाला है। राजी के बाद अब यह भी आलिया की रियल लाइफ घटनाओं पर बनी फिल्म होगी। ये फ‍िल्‍म हुसैन जैदी की क‍िताब पर आधारित है।

    अजय देवगन का किरदार

    अजय देवगन का किरदार

    'हम दिल दे चुके सनम' के बाद संजय लीला भंसाली और अजय देवगन एक बार फिर जुड़े हैं। फिल्म में अजय देवगन एक स्पेशल कैमियो निभा रहे हैं। वह एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभा रहे हैं। उनका रोल छोटा लेकिन दमदार है।

    अजय देवगन और आलिया भट्ट

    अजय देवगन और आलिया भट्ट

    इस साल अजय देवगन और आलिया भट्ट दो फिल्मों में साथ दिखने वाले हैं- गंगूबाई काठियावाड़ी और आरआरआर (RRR).. पहले दोनों ही फिल्में क्लैश होने वाली थीं, लेकिन फिर संजय लीला भंसाली ने रिलीज एक महीना पोस्टपोन कर दिया।

    English summary
    Sanjay Leela Bhansali's film 'Gangubai Kathiawadi' starring Alia Bhatt has been selected to be screened at the 72nd Berlin International Film Festival in February.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X