twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर चली सेंसर की कैंची, जवाहरलाल नेहरू से जुड़े इस सीन को किया गया डिलीट!

    |

    संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा 'यूए' प्रमाणपत्र मिला है। साथ ही सेंसर की थोड़ी कैंची भी चली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से दो सीन डिलीट किये गए हैं और दो डायलॉग में से कुछ शब्दों को हटाया गया है।

    कट के बाद फिल्म से एक या दो मिनट कम हुए हैं। एक दृश्य जिसे बोर्ड द्वारा डिलीट कराया गया है, उसमें भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को गंगूबाई पर गुलाब लगाते हुए दिखाया गया है।

    gangubai-kathiawadi-gets-ua-certificate-passes-with-minor-cuts

    बिना किसी कट के रिलीज होगी दीपिका- अनन्या की फिल्म 'गहराइयां', सीबीएफसी से मिला 'A' सर्टिफिकेटबिना किसी कट के रिलीज होगी दीपिका- अनन्या की फिल्म 'गहराइयां', सीबीएफसी से मिला 'A' सर्टिफिकेट

    ये फिल्म गंगूबाई की जिंदगी को दिखाती है, जो काठियावाड़ से आती है और अंततः कमाठीपुरा की मैडम बन जाती है। यह 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' किताब पर आधारित है। चूंकि फिल्म में रेड लाइट एरिया की पृष्ठभूमि है, इसमें बोल्ड भाषा और दृश्य मौजूद हैं। लेकिन कुछ छोटे बदलाव के साथ सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है, और यह वास्तव में निर्माताओं के लिए एक बड़ी राहत है।

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    गंगूबाई काठियावाड़ी

    फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज, शांतनु महेश्वरी और सीमा पहवा भी अहम किरदारों में हैं।

    गंगूबाई मुंबई के कमाठीपुरा एरिया में अपना कोठा चलाकर उन लड़कियों की मदद करती थी जिन्हें पैसों की सख्त ज़रूरत होती थी। वहीं गंगूबाई इन लड़कियोंं के हक के लिए भी लड़ती थी। ये फिल्म उन्हीं के जीवन पर आधारित है।

    कौन थीं गंगूबाई!

    कौन थीं गंगूबाई!

    गंगूबाई काठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी था। उनका जन्म साल 1939 में गुजरात के काठियावाड़ में एक सम्पन्न परिवार में हुआ था। उनके परिवार के लोग वकालत से जुड़े थे। लेकिन उन्हें पढ़ाई में दिल नहीं लगता था और वोअभिनेत्री बनना चाहती थीं।

    पति ने कोठे पर बेच दिया

    पति ने कोठे पर बेच दिया

    जब गंगूबाई काठियावाड़ी 16 साल की थीं, तब उनको अपने पिता के अकाउंटेंट रमणीकलाल से प्यार हो गया। परिवार वाले इस रिश्ते के लिए न मानते इसलिए उन्होंने लव मैरिज कर ली और पति संग भाग कर मुंबई आ गईं। लेकिन पति ने उन्हें धोखा दे दिया.. और मुंबई में एक कोठे पर 500 रूपए में बेच दिया।

    हालात से विवश

    हालात से विवश

    हालात के सामने घुटने टेककर गंगा को गंगूबाई से बनना पड़ा और वेश्यावृत्ति में आना पड़ा।उन दिनों एक मशहूर डाॅन करीम लाला था, जब किसी ने गंगूबाई का साथ नहीं दिया, तब करीम लाला ने उनका साथ निभाया था। गंगूबाई ने करीम लाला को राखी बांध कर उसे अपना भाई बना लिया। फिल्म में करीम लाला का किरदार अजय देवगन निभा रहे हैं।

    चुनाव में हासिल की थी जीत

    चुनाव में हासिल की थी जीत

    गंगूबाई ने सेक्सवर्कर, अनाथ बच्चों और धोखे से कोठे पर लाई जाने वाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए कई काम किए थे। उन्होंनेमहिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठानी शुरू की। अनाथ बच्चों के लिए काम किए।गंगूबाई कमाठीपुरा में हुए घरेलू चुनावों में शामिल हुईं और जीत हासिल की।

    English summary
    Alia Bhatt's film Gangubai Kathiawadi gets an 'UA' certificate, by the Central Board of Film Certification (CBFC) with four modifications including deletion of two scenes and replacement of words in two dialogues of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X