twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आलिया भट्ट की सीता की झलक - एक्ट्रेस ने शेयर किया एसएस राजामौली की RRR का लुक

    |

    आलिया भट्ट, एस एस राजामौली के महत्तवाकांक्षी प्रोजेक्ट RRR में सीता के किरदार में दिखाई देंगी, ये तो सबको पता ही चल ही चुका है। अब खुद आलिया भट्ट ने फिल्म से अपने सीता लुक की एक झलक दे दी है। फिल्म से आलिया का पहला लुक, उनके जन्मदिन पर 15 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा।

    इससे पहले, आलिया भट्ट ने फिल्म से अपने लुक की एक छोटी सी झलक पेश कर दी है। गौरतलब है कि फिल्म में आलिया भट्ट, राम चरण तेजा के अपोज़िट दिखाई देंगी। फिल्म में उनका कैमियो है।

    alia-bhatt-gives-a-glimpse-of-herself-as-sita-from-ss-rajamouli-s-rrr

    आलिया भट्ट पहले ही कह चुकी हैं कि राजामौली के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने जैसा है। एस एस राजामौली की इस फिल्म में आलिया भट्ट को गेस्ट स्टार का क्रेडिट मिलना है। फिल्म दशहरा 2021 में रिलीज़ हो रही है और ये आलिया भट्ट का साउथ की इंडस्ट्री की तरफ पहला कदम होगा।

    जब फिल्म अनाउंस हुई थी तब ही माना जा रहा था कि RRR का मतलब है राम - रावण राज्यम और ये रामायण की कहानी से प्रेरित है। अब आलिया भट्ट का सीता का किरदार, इस अफवाह को और मज़बूती दे रहा है। आपको मिलवाते हैं बॉलीवुड की उन हीरोइनों से जिन्होंने शानदार तरीके से महारानी बनकर फिल्मों में ही नहीं, दर्शकों के दिलों पर भी राज किया है।

    असली क्वीन मधुबाला

    असली क्वीन मधुबाला

    अगर सबसे खूबसूरत राजकुमारियों की बात हो तो सबसे हटके नाम आता है मधुबाला। जो कि राजकुमारी ना होते हुए भी मुग़ल सल्तनत की सबसे यादगार पात्र बनकर रह गई। और इस किरदार को मधुबाला ने बखूबी निभाया था।

    काशीबाई प्रियंका चोपड़ा

    काशीबाई प्रियंका चोपड़ा

    प्रियंका चोपड़ा का काशीबाई का किरदार, बाजीराव रणवीर सिंह और मस्तानी दीपिका पादुकोण पर भारी पड़ा था। छोटे से किरदार में प्रियंका चोपड़ा ने ऐसी जान फूंकी थी कि लोग उन्हें पेशावानी के किरदार में देखते ही रह गए थे।

    दीपिका पादुकोण - मस्तानी

    दीपिका पादुकोण - मस्तानी

    अब ये तो तय हो चुका है कि दीपिका पादुकोण का कोई सानी नहीं है। अगर वो स्क्रीन पर हैं तो आपकी नज़रें उनसे नहीं हटेगी।

    दीपिका पादुकोण - पद्मावती

    दीपिका पादुकोण - पद्मावती

    पद्मावत के पहले पोस्टर से ही दीपिका पादुकोण किसी देवी से कम नहीं लग रही थीं। फिल्म में संजय लीला भंसाली ने रानी पद्मावती के रूप में दीपिका की खूबसूरती को पूरी तरह से तराश कर परदे पर उतारा था।

    कंगना रनौत - रानी लक्ष्मीबाई

    कंगना रनौत - रानी लक्ष्मीबाई

    मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई बनकर फिल्म को अमर किया हो या ना किया हो। लेकिन झांसी की रानी के अवतार में कंगना बेहद शानदार लगीं।

    करीना कपूर - कौरवाकी

    करीना कपूर - कौरवाकी

    करीना कपूर का ये किरदार लोगों को आज तक याद है। भले ही फिल्म ना चली हो लेकिन सम्राट अशोक की प्रेमिका के रूप में उनका ये किरदार सराहनीय कोशिश थी।

    ऐश्वर्या राय - जोधाबाई

    ऐश्वर्या राय - जोधाबाई

    ऋतिक रोशन को अगर कोई खूबसूरती में टक्कर दे सकता है तो वो ऐश्वर्या ही हो सकती थीं और उन्होंने जोधाबाई के किरदार में ये साबित कर दिया था। मुश्किल तब होती थी जब वो और ऋतिक रोशन एक साथ स्क्रीन पर होते थे।

    रज़िया सुलतान

    रज़िया सुलतान

    हेमा मालिनी भी रज़िया सुलतान नाम की फिल्म कर चुकी हैं। रज़िया दिल्ली सल्तनत की इकलौती महिला थी जो गद्दी पर बैठी थी। और इसे इसकी सज़ा भी भुगतनी पड़ी थी।

    अवंतिका - बाहुबली

    अवंतिका - बाहुबली

    राजकुमारियों की बात हो और बाहुबली का ज़िक्र ना हो ये तो नाइंसाफी होगी। तमन्ना ने लड़ाकू राजकुमारी के रूप में फिल्म में अपनी छाप छोड़ी थी।

    देवसेना - बाहुबली

    देवसेना - बाहुबली

    राजकुमारियों की बात हो और देवसेना की बात ना हो, ये भी फिल्मों के इतिहास में कभी नहीं हो पाएगा। अनुष्का शेट्टी के इस रोल को सुनहरे अक्षर से दर्ज कर देना चाहिए।

    English summary
    Alia Bhatt will be seen playing Sita in SS Rajamouli's RRR and the actress shared her first look from the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X