Just In
- 22 min ago
'धूम 3' की तरह यशराज फिल्म्स 'पृथ्वीराज' के गानों के लिए करेंगे ये बड़ा काम, सामने आई जानकारी!
- 1 hr ago
नागिन 6 एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने रेड ड्रेस में दिखाया जलवा, तस्वीरों में सबसे सेक्सी
- 1 hr ago
हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए निकलीं आलिया भट्ट, बोलीं 'फ्रेशर की तरह महसूस हो रहा है!'
- 2 hrs ago
अभिनेता प्रतीक गांधी को ग्रेट महात्मा की भूमिका में कास्ट सबसे महत्वाकांक्षी सीरीज़, जानिए डिटेल
Don't Miss!
- News
गुजरात में कांग्रेस के लिए गहराया संकट, राहुल गांधी लंदन में 1975 के भारत को करेंगे याद
- Finance
अजब-गजब : 1927 का 100 फिलिस्तीनी पाउंड का नोट 1.3 करोड़ रु में बिका
- Lifestyle
पेट्स मेडिटेशन से स्ट्रेस से मिलती है मुक्ति और क्रिएटिविटी में होता है सुधार, विशेषज्ञ से जानें लाभ और तकनीक
- Technology
First Look : Huawei ने लॉन्च की अपनी नई ब्लड प्रेशर स्मार्टवॉच,Watch D
- Automobiles
महिंद्रा कर रही है इलेक्ट्रिक वाहनों को लाने की तैयारी, इस साल उठाएगी तीन कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा
- Travel
मानसून के सीजन में इन खूबसूरत जगहों पर लें बारिश का मजा
- Education
Govt Jobs 2022: टॉप 5 सरकारी नौकरी के लिए 10वीं पास आवेदन करें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
Ooo: सलमान की एक था टाइगर सीक्वल की हीरोइन...चौंकिएगा मत!
सलमान खान की एक था टाइगर सीक्वल कबीर खान कंफर्म कर चुके हैं। फिल्म ईद 2018 में रिलीज़ होगी, ये भी तय हो चुका है। लेकिन अब सबसे अच्छी खबर है फिल्म की हीरोइन को लेकर जिसे सुनकर आप थोड़ा चौंक जाएंगे।
कैटरीना
कैफ...नाम
तो
सुना
होगा।
भई
अब
फिल्म
के
डायरेक्टर
अली
अब्बास
ज़फर
का
कहना
है
कि
जब
फिल्म
का
नाम
है
टाइगर
ज़िंदा
है,
तो
फिर
फिल्म
में
कैटरीना
कैफ
को
भी
होना
ही
चाहिए।
अगर
सूत्रों
की
मानें
तो
अली
अब्बास
ज़फर
यशराज
फिल्म्स
के
सामने
साफ
कह
चुके
हैं
कि
फिल्म
सीक्वल
है
इसलिए
फिल्म
में
सलमान
खान
और
कैटरीना
कैफ
दोनों
को
ही
होना
चाहिए।
अब
यशराज
फिल्म्स
उनकी
बात
मानती
है
या
नहीं,
ये
देखना
होगा।
["मेरे
और
सलमान
की
20
साल
की
दोस्ती
का
टेस्ट
है
किक
2"]
कैटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर काफी अच्छे दोस्त हैं। अली अब्बास ने भले ही सुलतान देकर बॉलीवुड में तहलका मचा दिया हो लेकिन दोस्त वो कैटरीना कैफ के हैं जिनके साथ उन्होंने मेरे ब्रदर की दुल्हन बनाई थी।

फिलहाल
तो
कैटरीना
कैफ
ड्रीम
टीम
का
हिस्सा
हैं
और
टूर
पर
है।
वहां
से
आते
ही
वो
अपनी
फिल्म
बार
बार
देखो
प्रमोट
करेंगी
लेकिन
इसके
अलावा
कैटरीना
कैफ
के
पास
कोई
प्रोजेक्ट
नहीं
हैं।
हालांकि
पिछले
कुछ
महीनों
में
उनका
नाम
कई
प्रोजेक्ट
से
जुड़ा।
[''इनका
नाम
कैटरीना
कैफ
है
और
यही
आपकी
मस्तानी
हैं''
-
सलमान
खान]
ट्यूबलाइट
कबीर
खान
के
नए
प्रोजेक्ट
का
नाम
है
ट्यूबलाइट।
और
सलमान
खान
और
कबीर
खान
ने
डिसाइड
किया
था
कि
इस
वक्त
जब
कैटरीना
कैफ
को
दोस्तों
की
सबसे
ज़्यादा
ज़रूरत
है,
तो
उन्हें
अकेला
नहीं
छोड़ा
जा
सकता।
बस
तब
से
अटकलें
थीं
कि
कैटरीना
फिल्म
में
फाइनल
होंगी
लेकिन
ऐसा
कुछ
नहीं
हुआ।
क्षणम
रीमेक
सलमान
खान
और
कैटरीना
कैफ
साउथ
सुपरहिट
रीमेक
क्षणम
में
साथ
नज़र
आएंगे
और
इस
फिल्म
में
वो
दोनों
एक्स
लवर्स
बने
हैं।
लेकिन
अभी
ये
महज़
अफवाहें
हैं।
दोस्ताना
2
दोस्ताना
2
काफी
दिनों
से
बंद
पड़ी
है।
लेकिन
अब
सलमान
खान
और
करण
जौहर
मिलकर
शायद
तरूण
मनसुखानी
की
ये
फिल्म
प्रोड्यूस
करने
वाले
हैं।
खबरें
ये
भी
थीं
कि
फिल्म
में
फवाद
खान
होंगे।
कबीर
खान
फिल्म
कबीर
खान
की
एक
और
फिल्म
के
लिए
कैटरीना
का
नाम
जुड़
रहा
था
और
कैट
ने
भी
फिल्म
के
बारे
में
हिंट
दिया
था।
फिल्म
में
कैट
के
साथ
ऋतिक
रोशन
के
होने
की
खबर
है।
राजनीति
2
हालांकि
खबरें
थीं
कि
फिल्म
में
कैटरीना
होंगी
पर
प्रकाश
झा
ने
हाल
ही
में
यह
बयान
दिया
है
कि
वो
नहीं
जानते
कि
फिल्म
में
कैटरीना
होंगी
या
नहीं।
सन्स
ऑफ
सरदार
2
सन
ऑफ
सरदार
सीक्वल
के
लिए
कैटरीना
कैफ
के
नाम
की
ज़ोर
शोर
से
चर्चा
है।
अब
देखना
है
कि
अजय
देवगन
के
इस
प्रोजेक्ट
के
लिए
कैट
फाइनल
होती
हैं
या
नहीं।
आंखे
2
आंखें
के
सीक्वल
के
लिए
शाहिद
कपूर
से
लेकर
कैटरीना
कैफ
को
फाइनल
किये
जाने
तक
की
खबरें
आईं
लेकिन
फिल्म
की
कास्ट
की
आधिकारिक
घोषणा
फिलहाल
नहीं
हुई।
वेलकम
3
अक्षय
कुमार
की
इस
ब्लॉकबस्टर
में
जॉन
अब्राहम
और
कैटरीना
कैफ
भी
नज़र
आ
सकते
हैं।
हालांकि
अभी
तक
कोई
आधिकारिक
घोषणा
नहीं
की
गई
है।