twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Just IN: अक्षय कुमार को 'रूस्तम' के लिए नहीं मिला नेशनल अवार्ड!

    प्रियदर्शन ने कहा, अक्षय कुमार को फिल्म एयरलिफ्ट और रूस्तम दोनों के लिए नेशनल अवार्ड दिया गया है।

    By Neeti
    |

    अब इस पर आप हैरान हो जाएं, या हंसे या गुस्सा करें.. लेकिन ताजा खबर है कि अक्षय कुमार को सिर्फ फिल्म 'रूस्तम' के लिए नेशनल अवार्ड नहीं दिया गया है। निर्देशक और नेशनल अवार्ड ज्यूरी हेड प्रियदर्शन ने बयान जारी किया है कि अक्षय कुमार को रूस्तम और एयरलिफ्ट.. दोनो फिल्मों के लिए यह राष्ट्रीय सम्मान दिया गया है।

    प्रियदर्शन ने कहा, अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड एयरलिफ्ट और रूस्तम दोनों फिल्मों के लिए दिया गया है। कुछ टेक्निकल कारणों से सिर्फ रूस्तम का नाम विनर्स लिस्ट में शामिल हुआ। लेकिन उ्न्होंने दोनों ही फिल्मों में काफी अलग तरह और शानदार अभिनय किया है.. जिसके बाद हमें दोनों फिल्मों के लिए उन्हें अवार्ड देना उचित लगा..

    akshay kumar

    फिल्म एयरलिफ्ट के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन ने खुशी जताते हुए कहा कि- 'मुझे लगा था कि अक्षय ने रूस्तम के लिए जीता है.. लेकिन यदि उन्हें एयरलिफ्ट के लिए भी यह सम्मान मिला है तो अपार खुश हूं। अक्षय कुमार इस अवार्ड के हकदार हैं.. वो बहुत मेहनती हैं और सालों से कई उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं.. मुझे लगता है एयरलिफ्ट को आगे पहुंचाने में उन्होंने बहुत मेहनत की है..'

    यहां जानें किन बॉलीवुड फिल्मों को मिला है राष्ट्रीय सम्मान-

    English summary
    Akshay Kumar won national award for ‘Rustom’ and ‘Airlift’ both, says Priyadarshan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X