twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुूमार फिल्म की सारी कमाई खा गए, बॉक्स ऑफिस पर हिट लेकिन LOSS ही LOSS

    |

    अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर सोने का अंडा देने वाली मुर्गी हो चुके हैं ये तो सब जानते हैं। लेकिन अक्षय कुमार अब महंगी मुर्गी हो गए हैं। यानि कि उन्हें पालना भी सोने की कीमत पर पहुंच चुका है।

    दरअसल, आए दिन एक्टर्स की फीस पर चर्चा होती रहती है। तो सबका ध्यान गया उस फिल्म पर जिसके प्रोड्यूसर आजकल सबसे ज़्यादा रोते दिखाई दे रहे हैं। बात हो रही है पैडमैन की।

    akshay-kumar-walks-away-with-padman-profits-leaves-producers-in-fix

    पैडमैन के लिए अक्षय कुमार ने एक तय फीस नहीं ली थी। बल्कि उन्होंने फिल्म के सैटेलाइट राइट्स की डील की थी। यान कि फिल्म के सैटेलाइट राइट्स जितने में बिके वो कीमत अक्षय कुमार की।

    अब फिल्म के सैटेलाइट राइट्स बिके करीब 45 - 50 करोड़ में और ये अक्षय कुमार की फीस हो गई। वहीं बात करें पैडमैन की तो फिल्म का बजट था 40 करोड़ और अब तक फिल्म ने करीब 78 करोड़ की कमाई की है।

    फिल्म का कुल प्रॉफिट हुआ करीब 40 करोड़। यानि कि फिल्म के प्रोड्यूसर क्रिआर्ज इंटरटेनमेंट और सोनी इंटरटेनमेंट के हिस्से ले देकर केवल 20 करोड़ ही आ पाया।

    गौरतलब है प्रोड्यूसर परेशान हैं कि आजकल एक्टर फिल्ममेकिंग से जुड़ी हर चीज़ पर टांग अड़ा रहे हैं। सैटेलाइट राइट्स प्रोड्यसर के लिए काफी अच्छी डील होती थी तो अब उस पर भी एक्टर्स ने कुंडली मार ली है।

    यानि ले देकर प्रोड्यूसर के पास मुनाफा कमाने के लिए केवल फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बचता है। और अक्षय के केस में ये घाटे का सौदा है क्योंकि उनकी कोई भी फिल्म आज तक 150 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है।

    English summary
    Akshay Kumar walks away with padman profits, leaves producers in fix. Padman is a 40 crore film with 30 crore profit.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X