twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जल समस्या समझने के लिए 21 किमी ट्रेडमिल पर चले अक्षय कुमार, ट्विटर पर उड़ी खिल्ली- देखिए रिएक्शन

    |

    बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्मों के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े रहते हैं। ऐसे ही एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार मंगलाव को शामिल हुए जिसमें उन्होंने देश में पानी की समस्या पर बात की। एक न्यूज चैनल के कैंपेन प्रोग्राम 'मिशन पानी' इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने ट्रेडमिल पर 21 किलोमीटर पैदल चले, दरअसल वे उन महिलाओं के बारे में बात कर रहे थे जो रोज पानी के लिए 21किमी पैदल चलते हैं।

    पानी के लिए हाफ मैराथन
    अक्षय कुमार ट्रेडमिल पर चल कर यह बताना चाहते थे कि हमारे देश में आज भी कुछ तबके ऐसे हैं जिन्हें पानी के लिए रोज हाफ मैराथन के बराबर दूरी तय करनी होती है। बता दें कि एक एथेलीट को हाफ मैराथन के दौरान 21 किमी की दूरी तय करनी होती है। अक्षय का कहना था कि हमें उन महिलाओं की तकलीफ को समझते हुए जितना हो पानी बचाना चाहिए।

     ट्विटर पर हुई खिंचाई

    ट्विटर पर हुई खिंचाई

    कार्यक्रम के दौरान देश में पानी की समस्या पर बात करते हुए 21 किमी ट्रेडमिल पर चलने को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने अक्षय को खूब खरी-खोटी भी सुनाई। यूजर्स का कहना था कि एसी कमरों से बाहर आकर ग्राउंड पर काम करना चाहिए। ट्रेडमिल पर चलने से यह समस्या सुलझने वाली नहीं है।

     अक्षय ने सुझाए पानी बचाने के उपाय

    अक्षय ने सुझाए पानी बचाने के उपाय

    मिशन पानी के दौरान अक्षय कुमार ने पानी बचाने के कुछ उपाय भी सुझाए। अक्षय का कहना था कि अक्सर हमारे घर में कोई मेहमान आता है तो हम पानी का पूरा गिलास ऑफर करते हैं जिसमें से कुछ लोग आधा ही पीते हैं।

    Recommended Video

    Akshay Kumar जल्दी जल्दी में कहां निकले ? Watch video | FilmIBeat
    अक्षय कुमार का कहना है

    अक्षय कुमार का कहना है

    ऐसे में हमें आधा गिलास पानी ऑफर करना चाहिए। अगर किसी को प्यास लगी हो तो वह और पानी मांग सकता है। अक्षय का कहना था कि टॉयलेट में छोटे टैप का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही अक्षय कुमार का कहना था कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए हमें सेंसर वाले टैप यूज करने चाहिए।

    पानी ने बचाई अक्षय कुमार की जान

    पानी ने बचाई अक्षय कुमार की जान

    इस कार्यक्रम के दौरान पानी पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि कैसे पानी ने उनकी जान बचाई। अक्षय कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि साल 1990 में वे स्लीप डिस्क की समस्या के जूझ रहे थे तब कई तरह के इलाज के बाद उन्हें राहत नहीं मिली तो एक डॉक्टर ने उन्हें हाइड्रोथेरेपी के बारे में बताया। हाइड्रोथेरेपी से अक्षय कुमार पूरी तरह ठीक हो गए। हाइड्रोथेरेपी का इस्तेमाल इंजरी से ठीक होने के लिए किया जाता है।

    English summary
    Akshay Kumar Walk 21 KM On Treadmill To Understand Women Who Walk Miles For Water here is twitter is reaction
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X