twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार ने अपनी फीस पर की बात, बोले- क्या मुझे 30-40 फीसदी कम करनी होगी?

    |
    akshay-kumar-talks-about-his-films-and-fees-says-i-know-i-have-to-reduce-my-fees-to-30-40-percent

    अक्षय कुमार इस समय सबसे बैंकेबल स्टार माने जाते हैं। उनकी साल में 4 से 5 फिल्में तक भी रिलीज हो जाती है। इसलिए जाहिर है उनकी प्रति फिल्म फीस भी अच्छी खासी होती है। अक्षय कुमार प्रति दिन के हिसाब से अपनी फिल्मों के लिए पैसे चार्ज करते हैं। लेकिन, अब अक्षय कुमार ने अपनी फिल्मों और फीस के बारे में खुलकर बात की है।

    हिंदुस्तान टाइम्स के एक कार्यक्रम में अक्षय कुमार ने फिल्मों के बुरे प्रदर्शन पर भी बात की। उन्होंने कहा- 'दर्शक कुछ अलग चाहते हैं। हमें बैठकर विचार करना चाहिए और उन्हें वो देने की कोशिश करनी चाहिए। यह हमारी गलती है। यह दर्शकों की गलती नहीं है कि, वो नहीं आ रहे हैं।'

    इस कार्यक्रम में आगे अक्षय कुमार ने कहा- 'हमें फिर से विचार करना होगा और अतीत में जो हमने बनाया है उसे खत्म करना होगा। हमें बस इसे नीचे रखना है और फिर से शुरू करना है।' इसके साथ ही उन्होंने अपनी फीस कम करने की भी बात कही है।

    'मुझे फीस कम करनी होगी'

    'मुझे फीस कम करनी होगी'

    अक्षय कुमार ने अपनी फीस और फिल्मों के बारे में कहा- 'मैं अलग तरीके से शुरुआत करना चाहता हूं और यह मैंने करना शुरू कर दिया है। लेकिन, यह ऐसा कुछ नहीं है जो केवल अभिनेता ही कर सकते हैं। निर्माताओं और थिएटर मालिकों को भी इसके बारे में सोचना होगा। व्यक्तिगत रूप से, मुझे अपनी फीस 30-40 प्रतिशत तक कम करनी होगी। इसी तरह थिएटर मालिकों को भी यह समझना होगा।'

    कनाडा की नागरिकता पर बोले अक्षय

    कनाडा की नागरिकता पर बोले अक्षय

    अक्षय कुमार ने इस दौरान अपने कनाडा की नागरिकता के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा- 'मुझे पता था कि, आप इस बारे में पूछेंगे। कनाडा का पासपोर्ट होने का यह मतलब नहीं कि मैं किसी से कम भारतीय हूं। मुझे अपना पासपोर्ट मिलने के बाद यहां नौ साल हो गए हैं। और मैं इसके अतीत में नहीं जाऊंगा कि क्या-क्या हुआ। जी हां, मैंने 2019 में कहा था कि मैं भारत की नागरिकता ले लूंगा। मैंने इसके लिए आवेदन दे दिया है। लेकिन इसके बाद कोरोना आ गया। दो ढाई साल सब कुछ बंद रहा। मुझे आशा है कि जल्द ही मेरा भारत का पासपोर्ट मुझे मिल जाएगा।'

    वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की इस साल कई फिल्में रिलीज हुई है लेकिन बॉलीवुड पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस साल अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज चौहान', 'बच्चन पांडे', 'रक्षा बंधन' और ओटीटी पर 'कटपुतली' रिलीज हुई है।

    आने वाली फिल्में

    आने वाली फिल्में

    अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 'ओएमजी 2', 'कैप्सूल गिल', 'गोरखा', 'सेल्फी', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'सोरारई पोट्रु', 'जॉली एलएलबी 3' और मराठी फिल्म 'वेदात मराठे वीर दौडले सात' सिनेमाघरों में अगले साल रिलीज होने की संभावना है।

    English summary
    Akshay kumar talks about his films and fees, says i know i have to reduce my fees to 30-40 percent.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X