twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    थिएटर में हुआ अक्षय कुमार का स्वागत, बेल बॉटम रिलीज़ के साथ ही दिया सीक्वल का सरप्राइज़

    |

    अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर बेल बॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है और फिल्म के रिलीज़ होते ही अक्षय कुमार ने फैन्स को बेल बॉटम सीक्वल का सरप्राइज़ दे दिया है। बॉलीवुड लाईफ से एक बातचीत में अक्षय कुमार ने साफ किया कि बेल बॉटम का क्लाईमैक्स इतने शानदार तरीके से खत्म होता है कि फिल्म को आगे बढ़ाने की पूरी गुंजाईश है।

    अक्षय कुमार का कहना है कि अगर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर इसके सीक्वल की अच्छी स्क्रिप्ट तैयार कर लें तो वो ज़रूर बेल बॉटम की सीक्वल करना चाहेंगे। गौरतलब है कि बेल बॉटम में अक्षय कुमार एक जासूस की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

    akshay-kumar-surprise-fans-with-possibility-of-bell-bottom-sequel-as-the-film-hit-the-theatres-today

    फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी वाणी कपूर और हुमा कुरैशी। दोनों के किरदारों की केमिस्ट्री, अक्षय कुमार के साथ कैसी बैठती है इसकी झलक मिलना भी ज़रूरी है। वैसे तो अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी, इससे पहले जॉली एलएलबी में साथ काम कर चुके हैं और दर्शक, उनकी जोड़ी को साथ में पसंद भी कर चुके हैं।

    वहीं बात करें लारा दत्ता की तो फिल्म में इंदिरा गांधी के उनके किरदार को ट्रेलर में ही काफी प्यार मिल चुका है। अक्षय कुमार, फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर बात करते हुए बता चुके हैं कि अगर ये फिल्म 30 करोड़ भी कमा ले गई तो वो 100 करोड़ के बराबर होगा।

    बेल बॉटम 2 की होगी तैयारी?

    बेल बॉटम 2 की होगी तैयारी?

    बेल बॉटम का प्लॉट सच्ची घटनाओं पर आधारित है। दरअसल, 80 के दशक में इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान की कहानी है। इस समय देश में एक के बाद एक कई प्लेन हाईजैक हुए थे। अक्षय कुमार फिल्म में एक जासूस की भूमिका में दिखाई देंगे जो देश के इन हाईजैक की समस्या का कारण और समाधान ढूंढने की कोशिश करेगा। ऐसे में जहां पर बेल बॉटम खत्म होगी, वहीं से बेल बॉटम 2 की शुरूआत हो सकती है।

    क्या फिल्म देखने पहुंचेंगे दर्शक?

    क्या फिल्म देखने पहुंचेंगे दर्शक?

    फिल्म के साथ जहां फैन्स को काफी समय बाद एक ए लिस्ट स्टार से इंटरनेटमेंट मिलेगा वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री को भी फिल्म से काफी उम्मीदें है। अक्षय कुमार पहले स्टार होंगे जो कोरोना काल के बाद अपनी फिल्म लेकर थिएटर पहुंचेंगे। ऐसे में उनके प्रदर्शन से ही आगे की फिल्मों का रास्ता तय होगा। लेकिन फिल्म तक दर्शक पहुंचेंगे या नहीं ये आज तय हो जाएगा।

    फिल्म इंडस्ट्री का सूखा खत्म कर सकती है बेल बॉटम

    फिल्म इंडस्ट्री का सूखा खत्म कर सकती है बेल बॉटम

    फिल्म एक जासूस की कहानी है। अब अगर आप शरलॉक होम्स की कहानियां पढ़कर बड़े हुए हैं या फिर ब्योमकेश बख्शी के साथ उनके केस सुलझाते हुए बड़े हुए हैं तो आपकी सस्पेंस की समझ बेहतरीन है। ऐसे में एक कमज़ोर सस्पेंस फिल्म में किसी की भी दिलचस्पी ना के बराबर होगी। ऐसे में बस उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अक्षय कुमार फैन्स और सस्पेंस फिल्मों के फैन्स को थिएटर तक खींच कर ले आए।

    असर छोड़ेगी देशभक्ति?

    असर छोड़ेगी देशभक्ति?

    अक्षय कुमार और बेल बॉटम की टीम पहले ही ये दावा कर चुकी है कि ये फिल्म, इसी नाम की कन्नड़ फिल्म - बेल बॉटम: The Adventures of Detective Divakar की रीमेक नहीं है। लेकिन अफवाहों की मानें तो इन दो फिल्मों में अंतर केवल इतना सा है कि कन्नड़ फिल्म में देशभक्ति का असर नहीं था और हिंदी फिल्म में कूट कूट कर अक्षय कुमार की देशभक्ति परोसी जाएगी। अब ये देशभक्ति बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ती है, इसका इंतज़ार है।

    बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक

    बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमबैक

    अक्षय कुमार की फिल्म से उम्मीदें की जा रही हैं कि वो एक बार फिर से थिएटर में भीड़ वापस खींचेंगे। वैसे तो अक्षय कुमार की फिल्म क्या, ट्रेलर भी ब्लॉकबस्टर ही होते हैं। उनकी फिल्मों के ट्रेलर ही चीख चीख कर उनकी फिल्म पर ब्लॉकबस्टर का ठप्पा लगा देते हैं। बेल बॉटम का ट्रेलर भी फैन्स को काफी पसंद आया था। ऐसे में अब फैन्स को इंतज़ार है तो अक्षय कुमार के एक और धमाकेदार कमबैक का।

    बड़ी स्टारकास्ट का कब्ज़ा

    बड़ी स्टारकास्ट का कब्ज़ा

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से बेहतरीन स्टार हैं। उनका एवरेज प्रति फिल्म 70 - 80 करोड़ का रहता है। ऐसे में कोरोना काल के बाद वो थियेटर को वापस बिज़नेस सुधारने का अच्छा मौका दे सकते हैं।फैन्स को फिलहाल इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म को डायरेक्ट किया है रंजीत तिवारी ने और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, मोनिशा आडवाणी और निखिल आडवाणी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।

    English summary
    Akshay Kumar's Bell Bottom hits the theatres today and the actor has suprpised his fas with the news of a possible sequel to the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X