twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार ने कहा- ''मिशन मंगल के टार्गेट ऑडियंस बच्चे हैं, मैंने ये फिल्म उन्हीं के लिए बनाई है''

    |

    बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म मिशन मंगल के साथ तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो को देखकर दर्शकों के बीच फिल्म का काफी उत्साह भी है। बता दें, यह बॉलीवुड की पहली अंतरिक्ष आधारित फिल्म है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने मीडिया से खास बातचीत की। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ज़ोनर है, जो अभी तक खुला नहीं है। इसीलिए मैं कह सकता हूं कि यह काफी अलग फिल्म साबित होगी। मैं समझता हूं मैं लकी हूं कि मुझे ऐसी फिल्में मिल रही हैं।

    Mission Mangal

    'मिशन मंगल' पर आगे बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- मैंने ये फिल्म मुख्य तौर पर बच्चों के लिए बनाई है। मैं चाहता हूं कि ये फिल्म देखकर बच्चे साइंटिस्ट बनने को प्रेरित हूं। लोग इस प्रोफेशन पर ध्यान दें और अपने बच्चों को इस क्षेत्र में भेंजे। आज भी लोगों ने इस प्रोफेशन को पीछे रखा हुआ है। लेकिन अब लोगों को इस बारे में पता लगने लगा है। खासकर ईसरो के मंगल मिशन और चंद्रयान मिशन के बाद से।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा 'जबरिया जोड़ी' इंटरव्यूसिद्धार्थ मल्होत्रा 'जबरिया जोड़ी' इंटरव्यू

    अक्षय ने बताया, इस फिल्म को करने के दौरान मुझे भी जितनी जानकारी मिली है, मैं काफी हतप्रभ हूं। हमने इसीलिए फिल्म में काफी साधारण भाषा रखी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कनेक्ट कर पाएं। हां, कुछ शब्द हैं जो नहीं बदले जा सकते थे, वर्ना फिल्म डॉक्यूमेंट्री लगने लग जाती। लेकिन इसे काफी आसान रखा गया है। मैं चाहता हूं कि ये फिल्म हर भाषा में रिलीज हो।

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, एच आर दत्तात्रेय और नित्या मेनन स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारत के मंगलयान मिशन को दिखाएगी। फिल्म के निर्देशक हैं जगन शक्ति।

    English summary
    Akshay Kumar says, I have made Mission Mangal basically for children. I want them to get inspired and enter into this profession, inspire them to become scientist.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X