twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    WHATT: 2018 पर बॉक्स ऑफिस का पहला LOSS अक्षय कुमार के नाम!

    अक्षय कुमार रजनीकांत स्टारर रोबोट सीक्वल यानि कि 2.0 के साथ जनवरी 2018 की ओपनिंग करने वाले हैं। लेकिन अब उनके डायरेक्टर प्रोड्यूसर डर रहे हैं कि अक्षय की वजह से फिल्म फ्लॉप ना हो जाए!

    |

    अक्षय कुमार आजकल परफेक्ट फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन उनकी यही परफेक्शन उनके डायरेक्टर को परेशान कर रही है। दरअसल, पिछले कुछ समय में अक्षय कुमार ने अपनी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन इमेज शानदार बना ली है।

    अक्षय कुमार माने वो आदमी जो देश के बारे में सोचता है। जो हर वक्त समाज को बदलने की कोशिश करता है और जो अपने आसपास की गंदगी साफ करने में विश्वास रखता है।

    akshay-kumar-s-villain-act-is-now-threatening-robot-sequel-producers

    लेकिन यही 2.0 डायरेक्टर शंकर को खटक गया है। दरअसल, रोबोट सीक्वल में रजनीकांत के विलेन बने हैं अक्षय कुमार। यानि कि गंदा आदमी। अब अक्षय की विलेन इमेज दर्शकों को पसंद आएगी इस पर डाउट है।

    लोग अक्षय से प्यार करते हैं ऐसे में उनसे नफरत कर पाना मुश्किल होगा और ये फिल्म के लिए बड़ा घाटे का सौदा हो सकता है। इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म का क्लाईमैक्स बदला जा रहा है और अक्षय के किरदार को ऐसा बनाया जा रहा है कि लोगों को उनपे दया आए।

    वैसे भी अक्षय का इतिहास देखा जाए तो अजनबी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, अफलातून जैसी फिल्मों में उन्होंने निगेटिव रोल किए हैं जो किसी को पसंद नहीं आए। वहीं दूसरी तरफ एक्शन रिप्ले में उनका अलग लुक भी किसी को पसंद नहीं आया।

    रोबोट सीक्वल में भी अक्षय का लुक बिल्कुल अलग है। वैसे अगर रोबोट डायरेक्टर शंकर हमारी मानें तो लोग एक्टर अक्षय कुमार के फैन हैं। कैसे भी। वैसे भी बॉलीवुड में विलेन को बहुत प्यार मिलता है। खासतौर से जब विलेन कोई हीरो हो। ये रहा सुबूत -

    English summary
    Akshay Kumar's villain act is now threatening robot sequel producers!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X