twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Whattt: 11 नहीं 5 तारीख को ही हो जाएगा अक्षय कुमार की किस्मत का फैसला!

    |

    अक्षय कुमार स्टारर टॉयलेट एक प्रेम कथा 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है और फिल्म पर अब ग्रहण लग गया है। दरअसल, फिल्म नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत और जहां सोच वहां शौचालय पर बनी है और अब अक्षय कुमार की फिल्म पर चोरी का आरोप लग चुका है।

    और अब इस पर राजस्थान कोर्ट 5 तारीख को फैसला देगी। और कमाल की बात ये है कि अक्षय की फिल्म पर चोरी का आरोप कई लोग लगा चुके।

    akshay-kumar-s-toilet-ek-prem-katha-copyright-infringement-case-to-be-sorted-on-5th-august

    पहले ही इस विषय पर हाल ही में एक फिल्म रिलीज़ हो चुकी है जिसका नाम है फुल्लू। फिल्म की तारीफ भी काफी हो रही है और अब अक्षय कुमार की फिल्म पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर ने चोरी का आरोप लगा दिया है।

    राजस्थान के एक फिल्ममेकर ने भी फिल्म पर केस कर दिया है। उनका मानना है कि अक्षय कुमार की फिल्म उनकी फिल्म से उठाई गई है।

    प्रतीक शर्मा नाम के इस फिल्ममेकर का कहना है कि उनकी फिल्म गुटर गुन गुन में एक लाइन है - औरत शादी करके घर आती है, उसको टॉयलेट नहीं मिलता, बवाल होता है, अंत में पति उसको टॉयलेट बनाकर देता है।

    अब सोचने वाली बात ये है कि तीन लोग एक ही बात कह रहे हैं यानि कि तीनों आईडिया एक जैसे हैं। और यही बात टॉयलेट प्रोड्यूसर शीतल भाटिया ने कोर्ट में कही।

    वैसे आईडिया चोरी करना अगर वाकई कानून के तहत है तो यहां नज़र डाल लीजिए -

    English summary
    Akshay Kumar's toilet ek prem katha copyright infringement case to be sorted on 5th august!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X