twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विकी कौशल से क्लैश छोड़ अक्षय कुमार ने किया अजय देवगन को टार्गेट - पृथ्वीराज और मैदान का महाक्लैश

    |

    बॉलीवुड में इस समय कोरोना काल के बाद थिएटर में फिल्में रिलीज़ करने के लिए लाईन लगी हुई है। और यही कारण है हर छोटी - बड़ी फिल्म किसी ना किसी से क्लैश हो रही है। कुछ घंटों पहले तक इन्हीं क्लैश करने वाली फिल्मों की लिस्ट में नाम था अक्षय कुमार की यशराज फिल्म पृथ्वीराज और विकी कौशल की धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म गोविंदा नाम मेरा।

    लेकिन अब अक्षय कुमार ने ये क्लैश कैंसिल कर दिया है क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज़ को प्री पोन कर दिया है। यानि कि अब विकी कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा, 10 जून को रिलीज़ होगी और उससे एक हफ्ते पहले रिलीज़ होगी अक्षय कुमार की पृथ्वीराज।

    akshay-kumar-s-prithviraj-skips-clashing-with-vicky-kaushal-to-clash-with-ajay-devgn-s-maidaan

    लेकिन इस एलान के साथ अक्षय कुमार ने एक और क्लैश को न्योता दे दिया है। दरअसल, 3 जून की बुकिंग पहले से ही अजय देवगन की फिल्म मैदान के नाम हो चुकी है। इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं बोनी कपूर। लेकिन चूंकि धर्मा प्रोडक्शन्स और यशराज फिल्म्स आपस में काफी करीब हैं इसलिए उन्होंने क्लैश ना करने का फैसला किया और अक्षय कुमार - विकी कौशल का क्लैश बदल गया अक्षय कुमार - अजय देवगन के क्लैश में।

    इस वक्त के दो सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार

    इस वक्त के दो सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार

    दिलचस्प है कि अक्षय कुमार और अजय देवगन इस वक्त के दो सबसे बड़े बॉक्स ऑफिस स्टार हैं। अगर पुराने आंकड़े उठा कर देख लिया जाए तो सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर जादू चला नहीं पा रहे हैं और शाहरूख खान - आमिर खान काफी सालों से परदे से दूरी बना कर रखे हुए हैं। ऐसे में अक्षय कुमार और अजय देवगन अपनी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस का मोर्चा संभाले हुए हैं।

    हो सकता है अच्छा कदम

    हो सकता है अच्छा कदम

    देखा जाए तो विकी कौशल की फिल्म गोविंदा मेरा नाम एक छोटे बजट की कॉमेडी फिल्म है जिसे अक्षय कुमार जैसे स्टार के साथ क्लैश कर भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और अजय देवगन की मैदान दो बिल्कुल अलग फिल्में हैं। ऐसे में हो सकता है कि ये क्लैश बॉक्स ऑफिस के लिए अच्छा हो जाए और दोनों ही फिल्में धुंआधार कमाई कर ले जाएं। दर्शकों को पीरियड ड्रामा और स्पोर्ट्स ड्रामा दोनों में ही समान दिलचस्पी होगी। ऐसे में अक्षय कुमार और अजय देवगन, मिलकर एक Non Festive Date पर शानदार कमाई के आंकड़े भी सामने ला सकते हैं।

    दिया है बॉक्स ऑफिस का साथ

    दिया है बॉक्स ऑफिस का साथ

    दिलचस्प है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी की सफलता में काफी बड़ा हाथ अजय देवगन का भी रहा है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन अपने सिंघम अवतार में एंट्री लेते हैं और फिल्म के क्लाईमैक्स को ज़बरदस्त बना देते हैं। दर्शकों को भी ये जोड़ी काफी पसंद आई। माना जा रहा है कि अजय देवगन की सिंघम 3 में भी अक्षय कुमार अपना सूर्यवंशी कैमियो करेंगे जिसके बाद दोनों स्टार्स एक साथ रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म का भी हिस्सा हो सकते हैं।

    जीत जाते हैं क्लैश

    जीत जाते हैं क्लैश

    अजय देवगन के क्लैश का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। उनके करियर के 11 सबसे बड़े सुपरस्टार क्लैश में अजय देवगन ने 7 क्लैश अपने नाम किए हैं। उनके करियर का आखिरी क्लैश था तान्हाजी का क्लैश, दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के साथ। तान्हाजी की आंधी में छपाक कहां उड़ गई किसी को पता ही नहीं चला। वहीं अजय देवगन ने इस दशक की सबसे पहली ब्लॉकबस्टर बॉक्स ऑफिस को तोहफे में दी।

    बॉक्स ऑफिस का दूसरा नाम अक्षय

    बॉक्स ऑफिस का दूसरा नाम अक्षय

    बात करें अक्षय कुमार की तो वो इस समय बॉक्स ऑफिस का दूसरा नाम बन चुके हैं। कोरोना काल में हुए इंडस्ट्री का आधा नुकसान तो अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से कर देंगे। कोरोना काल के बीच वो कम से कम 12 फिल्मों पर काम कर रहे हैं जिनमें से सात फिल्में रिलीज़ को तैयार भी हैं या लगभग तैयार हो चुकी हैं। बाकियों की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

    काफी पुराना है साथ

    काफी पुराना है साथ

    अक्षय कुमार और अजय देवगन का साथ काफी पुराना है। अजय देवगन ने फूल और कांटे से डेब्यू किया था ये तो सब जानते हैं। लेकिन फूल और कांटे अक्षय कुमार की फिल्म थी।अक्षय का कहना है कि आज रात तक मैं फिल्म में पक्का था और फिर अगले दिन अजय देवगन शूटिंग करने लगे। मुझे बिना बताए निकाल दिया गया। लेकिन अजय देवगन का कहना है कि मुझे नहीं पता क्या सच है। मुझे बताया गया कि अक्षय नाम का कोई लड़का फिल्म कर रहा था जिसने बड़ी फिल्म के चक्कर में फूल और कांटे छोड़ दी है। मेरे पापा ने कहा कि तुम्हें फिल्म करनी है। मैं 18 साल का था मुझे तो फिल्म करनी भी नहीं थी। तब मैं अक्षय को नहीं जानता था। तब से अक्षय और अजय देवगन की दोस्ती चली आ रही है।

    साथ में जीत चुके हैं क्लैश

    साथ में जीत चुके हैं क्लैश

    इससे भी दिलचस्प ये है कि अजय देवगन और अक्षय कुमार की जोड़ी एक साथ मिलकर सलमान खान और आमिर खान तक को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है। 4 नवंबर 1994 को अजय देवगन - अक्षय कुमार की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी से पंगा लिया। अंदाज़ अपना अपना खराब मार्केटिंग की वजह से फ्लॉप हुई और अजय देवगन - अक्षय कुमार स्टारर सुहाग हिट।

    कौन जीतेगा क्लैश

    कौन जीतेगा क्लैश

    अब टक्कर है तो आंकड़े भी होंगे और आंकड़े हैं तो कोई जीतेगा और कोई हारेगा। लेकिन अक्षय कुमार और अजय देवगन की फिल्में मिलकर 3 जून को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त आंकड़ों का इतिहास रच सकती हैं। देखना है ये फिल्में मिलकर बॉक्स ऑफिस पर कितनी बारिश करती हैं।

    English summary
    Akshay Kumar's Prithviraj skips clashing with Vicky Kaushal's Govinda Mera Naam to clash with Ajay Devgn's Maidaan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X