twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार स्टारर 'पृथ्वीराज' सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट के साथ पास- जल्द होगी रिलीज डेट की घोषणा

    By Filmibeat Desk
    |

    यशराज बैनर तले बिग बजट फिल्म 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोविड की वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था। अब रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स जल्द ही फिल्म के नई रिलीज की घोषणा करने वाले हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर मुख्य किरदारों में हैं।

    पिंकविला के रिपोर्ट की मानें तो पृथ्वीराज को सीबीएफसी ने यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। साथ ही बताया गया है कि फिल्म 135 मिनट.. यानि की 2 घंटे 15 मिनट लंबी है। पिछले महीने ही फिल्म का टीजर भी रिलीज किया गया था, जिसने काफी सूर्खियां बटोरी थीं।

    akshay-kumar-s-prithviraj-gets-cleared-by-censor-borad

    'पृथ्वीराज' निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को मिला पद्मश्री, अक्षय कुमार ने दी बधाई'पृथ्वीराज' निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को मिला पद्मश्री, अक्षय कुमार ने दी बधाई

    अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर यह फिल्म काफी बड़े बजट पर बनी है, जिसे प्रोड्यूस किया है आदित्य चोपड़ा ने। इस ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा में अक्षय कुमार मशहूर शासक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

    विवादों में फंसी फिल्म

    विवादों में फंसी फिल्म

    'पृथ्वीराज' लगातार विवादों में रही है। पहले फिल्म के टाइटल पर और अब 'राजपूत' शब्द के इस्तेमाल को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है। राजस्थान में गुर्जरों ने अक्षय कुमार की फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने की धमकी दी है, यदि मेकर्स पृथ्वीराज चौहान के लिए 'राजपूत' शब्द का इस्तेमाल जारी रखते हैं। गुर्जरों ने दावा किया कि पृथ्वीराज गुर्जर समुदाय से थे और ना कि राजपूत थे।

    नाम को लेकर विवाद

    नाम को लेकर विवाद

    कुछ हफ्ते पहले करणी सेना ने भी अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। करणी सेना ने कहा था कि फिल्म का टाइटल सिर्फ 'पृथ्वीराज' है और इसलिए यह सम्मानजनक नहीं है। फिल्म का टाइटल 'पृथ्वीराज' नहीं बल्कि 'पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए।

    मानुषी छिल्लर का डेब्यू

    मानुषी छिल्लर का डेब्यू

    पूर्व विश्व सुदंरी मानुषी छिल्लर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। फिल्म में वो अक्षय कुमार के अपोज़िट संयोगिता के रोल में नज़र आएंगी। ये फिल्म जहां पृथ्वीराज की वीर गाथा कहेगी वहीं संयोगिता के साथ उनकी अमर प्रेम कहानी भी बयान करेगी।

    महाकाव्य पर आधारित

    महाकाव्य पर आधारित

    ये फिल्म मुख्य रूप से चंद बरदाई के महाकाव्य पृथ्वीराज रासो से प्रेरित है। पृथ्वीराज रासो हिंदी में लिखा एक महाकाव्य है जिसमें पृथ्वीराज के जीवन और चरित्र को बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है।

    प्रासंगिक है कहानी

    प्रासंगिक है कहानी

    फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी का मानना है कि पृथ्वीराज जैसे महान योद्धाओं की गाथाएं वर्तमान युग में भी बेहद प्रासंगिक हैं, जहां अच्छाई का बुराई के साथ सतत संघर्ष चल रहा है।

    फिल्म में आशुतोष राणा, साक्षी तंवर, मानव विज, ललीत तिवारी और क्रांति झा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

    पृथ्वीराज चौहान

    पृथ्वीराज चौहान

    पृथ्वीराज चौहान (शासनकाल: 1178-1192) ने कई पड़ोसी हिन्दू राज्यों के खिलाफ़ सैन्य सफलता हासिल की थी। विशेष रूप से वह चन्देल राजा परमर्दिदेव के ख़िलाफ़ सफल रहे थे। उन्होंने ग़ौरी राजवंश के शासक मोहम्मद ग़ौरी के प्रारम्भिक आक्रमण को भी रोका।

    English summary
    Akshay Kumar and Manushi Chillar’s ‘Prithviraj’ gets cleared by censor borad. Film passed with UA certificate, makers to soon announce the release date.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X