twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार के जन्मदिन पर लक्ष्मी बम की रिलीज़ कैंसिल, ये है कारण

    |

    ओटीटी पर फिल्में जहां इस समय दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी हैं वहीं अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है। माना जा रहा था कि अक्षय कुमार की फिल्म उनके जन्मदिन 9 सितंबर को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होनी है लेकिन ये रिलीज़ टाल दी गई है। पहले माना गया कि इसका कारण है ए लिस्ट एक्टर्स और नेपोटिज़्म स्टार्स की फिल्मों का बॉयकॉट।

    लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो इस रिलीज़ को अक्षय के जन्मदिन पर कैंसिल करने का कारण था फिल्म की ढंग से एडिटिंग ना हो पाना।

    akshay-kumar-s-laxmmi-bomb-not-releasing-on-his-birthday-here-is-the-reason-why

    दरअसल, डायरेक्टर राघव लॉरेन्स फिल्म के फाईनल कट से खुश नहीं थे और उन्हें लगा कि कुछ हिस्सों को वापस शूट करने की ज़रूरत हैं। इन हिस्सों को फिल्म में डालने से फिल्म की continuity में मदद मिलेगी। लेकिन इसके लिए अक्षय कुमार की परमिशन की ज़रूरत थी।

    अक्षय की हामी मिलते ही फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही शुरू की जाएगी। ये एक से दो दिन का शूट होगा। जिसमें फिल्म के बाकी कलाकारों की ज़रूरत है, अक्षय की नहीं। ऐसे में काम जल्दी ही पूरा हो जाएगा।

    वहीं फिल्म में वीएफएक्स का काम भी ज़्यादा है और इसलिए भी फिल्म की रिलीज़ में देर हो रही है। वैसे हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर सभी ए लिस्ट स्टार्स की चुप्पी से फैन्स काफी नाराज़ थे। अक्षय ने ट्वीट किया तो सीबीआई को मामला सौंपे जाने के बाद। इसके बाद वो काफी ट्रोल हुए और फैन्स ने माना कि ये अक्षय का पब्लिसिटी स्टंट है जिससे उनकी आने वाली फिल्म लक्ष्मी बम का बॉयकॉट ना हो।

    अब बॉयकॉट हो या ना हो लेकिन सच तो ये है कि इस समय अक्षय कुमार बैक टू बैक फिल्मों में व्यस्त हैं -

    English summary
    Akshay Kumar starrer Laxmmi Bomb was to release on his birthday on September 9. But now the release has been postponed. Know the reason why.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X