twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की बेल बॉटम के साथ फिर देंगे फैन्स को धोखा, नहीं होगी थियेटर में रिलीज़?

    |

    अक्षय कुमार की दो फिल्में - सूर्यवंशी और बेल बॉटम रिलीज़ के लिए तैयार हैं और केवल एक अच्छी तारीख का इंतज़ार कर रही हैं। बेल बॉटम ने पहले ही 2 अप्रैल को थियेटर में आने का वादा किया था लेकिन अब आसार हैं कि फिल्म थियेटर का मुंह ही ना देखे।

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो बेल बॉटम के प्रोड्यूसर जैकी और वाशु भगनानी, लगातार अमेज़ॉन प्राइम के संपर्क में हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्षय कुमार की ये फिल्म थियेटर की राह देखने की बजाय सीधा आपके घरों में आपके स्क्रीन पर दस्तक दे सकती है।

    akshay-kumar-s-bell-bottom-gets-a-plum-deal-for-direct-release-on-amazon-prime

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार इस समय बॉलीवुड के सबसे व्यस्त सितारे हैं। कभी कभी तो उनके बारे में मज़ाक में ये भी कहा जाता है कि किसी दिन अक्षय कुमार अपनी ही फिल्म से क्लैश कर जाएंगे और अब ऐसी नौबत आ रही थी उनकी आने वाली दो फिल्मों - बेल बॉटम और सूर्यवंशी के साथ। दरअसल, दोनों ही फिल्में मार्च - अप्रैल में थियेटर में रिलीज़ होने का मन बना रही थीं।

    अब इस समय जो स्थिति थियेटर में फिल्मों की है, उस लिहाज़ से दो फिल्मों के बीच कम से कम 15 दिन का अंतर होना ज़रूरी है। इसके बावजूद वो फिल्में एक दूसरे का बिज़नेस नहीं खाएंगी, इसकी फिलहाल गारंटी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में अगर सूर्यवंशी रिलीज़ हो जाती है तो उसके आस पास बेल बॉटम को रिलीज़ करना, घाटे का सौदा हो सकता था।

    फिलहाल के लिए टली

    फिलहाल के लिए टली

    माना जा रहा है कि 2 अप्रैल को तो फिल्म किसी भी हालत में सिनेमाघरों में नहीं आने वाली है। इसे कम से कम जून तक के लिए टाल दिया गया है। अब जून तक में या तो अमेज़ॉन प्राइम के साथ फिल्म को एक तगड़ी डील मिलेगी या फिर सूर्यवंशी से दूर थियेटर मेें एक अच्छी रिलीज़ डेट।

    घाटे का सौदा

    घाटे का सौदा

    हाल ही में रिलीज़ हुई साउथ की फिल्म मास्टर ने थियेटर में अच्छा खासा बिज़नेस किया है जिसके बाद से ही सिनेमाघरों को एक उम्मीद बंध चुकी है, दर्शकों के थियेटर में वापस लौटने की। ऐसे में अक्षय की फिल्म को थियेटर में ना रिलीज़ करना, एक घाटे का सौदा साबित हो सकता है।

    बेहतरीन बॉक्स ऑफिस स्टार

    बेहतरीन बॉक्स ऑफिस स्टार

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से बेहतरीन स्टार हैं। उनका एवरेज प्रति फिल्म 70 - 80 करोड़ का रहता है। ऐसे में कोरोना काल के बाद वो थियेटर को वापस बिज़नेस सुधारने का अच्छा मौका दे सकते हैं।

    रॉ एजेंट की कहानी

    रॉ एजेंट की कहानी

    बेल बॉटम एक रॉ एजेंट की कहानी है जो 70 - 80 के दशक में भारत का सबसे मशहूर स्पाई था। फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म जब अनाउंस हुई थी तो 22 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी। ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म में एक चीज़ है जो कूट कूटकर भरी होगी और वो है अक्षय कुमार की देशभक्ति।

    देशभक्ति बॉक्स ऑफिस

    देशभक्ति बॉक्स ऑफिस

    अक्षय कुमार का देशभक्ति बॉक्स ऑफिस कितना शानदार है ये किसी को बताने की ज़रूरत है। ये सिलसिला हॉलीडे से शुरू हुआ और फिर लगातार बेबी, एयरलिफ्ट, रूस्तम, केसरी, गोल्ड और मिशन मंगल तक चलता रहा है।

    कन्नड़ फिल्म का रीमेक

    कन्नड़ फिल्म का रीमेक

    जब बेलबॉटम अनाउंस हुई तो माना गया कि ये इसी नाम की एक कन्नड़ फिल्म का रीमेक है। वो फिल्म भी एक जासूस की कहानी पर आधारित थी। लेकिन अक्षय कुमार ने इन सारी खबरों का खंडन किया।

    स्कॉटलैंड में शूटिंग

    स्कॉटलैंड में शूटिंग

    फिल्म की शूटिंग, लॉकडाउन खत्म होते ही स्कॉटलैंड में शुरू हुई और तेज़ी से खत्म कर दी गई। अब फिल्म केवल अपनी रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है।

    बेहतरीन स्टारकास्ट

    बेहतरीन स्टारकास्ट

    फिल्म की कहानी लिखी है असीम अरोरा और परवेज़ शेख ने। जबकि प्रोड्यूस कर रहे हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, मोनिषा आडवाणी और निखिल आडवाणी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी नजर आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं रंजीत तिवारी।

    लक्ष्मी से कर चुके हैं निराश

    लक्ष्मी से कर चुके हैं निराश

    गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार लक्ष्मी की ओटीटी रिलीज़ के साथ दर्शकों को निराश कर चुके हैं। फिल्म से सबको काफी उम्मीदें थीं और यही कारण था कि अक्षय की इस फिल्म के लिए हॉटस्टार ने अच्छी खासी कीमत दी थी।

    बेल बॉटम पर लगा दांव

    बेल बॉटम पर लगा दांव

    अगर बेल बॉटम, अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ के लिए जाती है तो अक्षय कुमार इकलौते ए लिस्ट स्टार होंगे जो अपनी दो बड़ी फिल्में सीधा ओटीटी पर रिलीज़ करेंगे। ऐसे में देखना होगा कि लक्ष्मी में अक्षय को नकारने के बाद क्या दर्शक उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापस अपनाएंगे।

    English summary
    Akshay Kumar's Bell Bottom might opt for a digital release rather optig for theatres. Producer Jackky Bhagnani is in talks with Amazon Prime and has been offered a plum deal.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X