twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    डॉन अक्षय का होना इंडिया के लिए लकी साबित हुआ!

    |

    बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार का होना किसी भी फिल्म के लिए तो लकी साबित होता ही है। लेकिन भारत-पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए भी अक्षय कुमार का होना काफी लकी साबित हुआ। अक्षय कुमार अपनी फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन को प्रमोट करने के लिए हाल ही में बर्मिंघम में हो रही भारत-पाकिस्तान की आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के दरौस स्टेडियम में नजर आए। और अक्षय की उपस्थिति में इंडिया ने ये ट्रॉफी जीत ही ली। हालांकि अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मनाने के लिए गये थे लेकिन जब उन्हें इस क्रिकेट मैच के बारे में पता चला और उन्हें ख्याल आया कि इससे अच्छी जगह फिल्म को प्रमोट करने के लिए नहीं होगी तो वो तुरंत ही स्टेडियम पहुचं गये।

    अक्षय कुमार इस मैच के दौरान अपने डॉन किरदार में ही नजर आए और उन्होंने अपनी फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन को प्रमोट करने की पूरी कोशिश की। ज्ञात हो कि फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन में भी अक्षय कुमार ने एक डॉन शोहेब का किरदार निभाया है। जो कि क्रिकेट का बहुत शौकीन है और मैच फिक्स कराने के लिए अपनी ताकत का प्रयोग करता है। अक्षय कुमार ने हमेशा ही अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कुछ अलग और कुछ नया किया है। और इस बार भी उन्होंने अपने किरदार को ध्यान में रखकर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया है।

    वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई अगेन का टैगलाइन है दिस टाइम इट्स पर्सनल। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और इमरान खान के साथ काफी समय बाद सोनाली बेंद्रे ने भी काम किया है।

    आइये देखते हैं कि हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान और क्या क्या नया तरीका यूज किया गया।

    English summary
    Akshay Kumar recently promoted his film Once Upon A Time In Mumbai Again at India-Pakistan ICC Champion trophy. Akshay Kumar is playing role of Don Shohib who is very much interested in cricket and also involve in match fixing.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X