twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार ने योगी आदित्यनाथ के लिए रखी सम्राट पृथ्वीराज की खास स्क्रीनिंग, लोगों ने किया टार्गेट

    |

    गृह मंत्री अमित शाह और उनके खास मंत्रियों को आज दिल्ली में अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज दिखाने के बाद अक्षय कुमार, 2 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सम्राट पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग रख रहे हैं। इस दौरान, फिल्म की हीरोइन मानुषि छिल्लर और निर्देशक डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे।

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार को काफी समय से भाजपा के साथ उनके अचानक हुए मधुर संबंधों को लेकर टार्गेट किया जा रहा है। हाल ही में फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान ने अपने ट्विटर पर इस बात से जुड़े कुछ तथ्य सामने रखे थे।

    akshay-kumar-plans-samrat-prithviraj-screening-for-up-chief-minister-yogi-adityanath-tomorrow

    केआरके बॉक्स ऑफिस की इस रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, अपनी फिल्म को बाकी दोनों हीरो, सोनू सूद और संजय दत्त के साथ प्रमोट करने को राज़ी नहीं थे और इसके बदले उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को पूरा आश्वासन दिया है कि वो फिल्म को भाजपा का पूरा सहयोग दिलाएंगे। अब दर्शक भी सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर अक्षय कुमार को टार्गेट करते दिखाई दिए।

    पब्लिसिटी स्टंट

    पब्लिसिटी स्टंट

    सम्राट पृथ्वीराज को प्रमोट करते हुए अक्षय कुमार ने जहां गंगा आरती की है वहीं उन्होंने सोमनाथ में 20 लीटर दूध बंटवाया है। लेकिन दर्शकों को उनकी ये सारी बातें, केवल फिल्म के लिए किया गया पब्लिसिटी स्टंट लग रही हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह डाला कि अक्षय कुमार जितना पैसा खर्च कर रहे हैं वो सब यशराज फिल्म्स, सम्राट पृथ्वीराज के मार्केटिंग बजट से काट लेगा। इनमें से कुछ भी अक्षय के हिस्से नहीं जाएगा। अक्षय कुमार इससे पहले, मध्य प्रदेश में भी 1 करोड़ दान के साथ 50 आंगनबाड़ी स्कूलों को गोद लेने का वादा कर चुके हैं।

    वायरल हो रहे हैं पुराने वीडियो

    वायरल हो रहे हैं पुराने वीडियो

    इस बीच अक्षय कुमार के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं जहां वो अपनी फिल्म ओह माय गॉड के प्रमोशन के दौरान, मंदिरों में दूध बहाने, वैष्णो देवी यात्रा पर पैसा खर्च करने के खिलाफ बोलते दिखाई दे रहे हैं। अक्षय कुछ इंटरव्यू में ये भी कहते दिख रहे हैं कि इस फिल्म ने उनकी विचारधारा बदल दी है और वो मंदिरों में मूर्ति पूजन के खिलाफ हैं। वहीं अक्षय कुमार अब भगवान शिव की आराधना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    करणी सेना को भी कर दिया है खुश

    करणी सेना को भी कर दिया है खुश

    इससे पहले करणी सेना अक्षय कुमार की फिल्म का काफी विरोध कर रही थी। इस विरोध के आगे अक्षय कुमार ने घुटने टेक दिए और फिल्म का नाम पृथ्वीराज से सम्राट पृथ्वीराज कर दिया जिससे कि करणी सेना भी खुश हो चुकी है। अक्षय कुमार की फिल्म का नाम बदलने का एलान भी यशराज फिल्म्स ने सम्राट पृथ्वीराज के जन्मदिन के मौके पर किया। यशराज फिल्म्स ने सफाई देते हुए कहा कि वो इस फिल्म से किसी की भी भावनाएं आहत नहीं करना चाहते हैं।

    द कश्मीर फाइल्स से हुए हैं प्रेरित

    द कश्मीर फाइल्स से हुए हैं प्रेरित

    ट्विटक पर कुछ लोगों का मानना है कि अक्षय कुमार, द कश्मीर फाइल्स की सफलता से काफी प्रेरित हो चुके हैं। भाजपा ने इस फिल्म का पूरा सहयोग किया जिसका नतीजा ये निकला की फिल्म 250 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर गई। यही कारण माना जा रहा है कि अक्षय कुमार, अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के लिए भी सरकार का सहयोग चाह रहे हैं।

    शिक्षा मंत्री से की है गुज़ारिश

    शिक्षा मंत्री से की है गुज़ारिश

    एक इंटरव्यू के ज़रिए अक्षय कुमार ने शिक्षा मंत्री से गुज़ारिश की है कि हमारे इतिहास की किताबों में इन वीर महाराजाओं की कहानियां होनी चाहिए। उनका दावा है कि ये कहानियां केवल 3 - 4 पन्नों में सिमटी रह गई हैं जबकि हम मुग़ल आक्रमणकारियों का इतिहास विस्तार से पढ़ते हैं। उनके इस कदम को भी केवल फिल्म के लिए सरकार का सहयोग जीतने का ज़रिया बताया जा रहा है।

    3 जून को हिंदुस्तान का शेर

    3 जून को हिंदुस्तान का शेर

    अक्षय कुमार, सोनू सूद, संजय दत्त और मानुषि छिल्लर स्टारर सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज़ हो रही है। फिल्म के दो ट्रेलर रिलीज़ किए जा चुके हैं वहीं हिंदुस्तान का शेर नाम से पृथ्वीराज का एक टीज़र भी रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इस समय हर किसी की नज़रें टिकी हुई हैं।

    English summary
    Akshay Kumar will host a special screening of his film Samrat Prithviraj tomorrow for Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. Akshay has been targetted for his closeness with BJP recently.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X