twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार ने रिजेक्ट की थी ये शाहरूख फिल्म, पहली बार की है जमकर तारीफ

    |

    अक्षय कुमार की गोल्ड, 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस रीमा कागती फिल्म का जमकर प्रमोशन हो रहा है। फिल्म भारत के ओलंपिक्स में पहला हॉकी गोल्ड मेडल जीतने की कहानी है और अक्षय कुमार फिल्म में तपन दास नाम के बंगाली बने हैं जो ये सपना पूरा करेंगे।

    फिल्म के प्रमोशन के दौरान हॉकी और गोल्ड पर बात करते हुए अक्षय ने कहा कि हॉकी इस देश का काफी अहम हिस्सा है और इसलिए गोल्ड एक बहुत ही ज़रूरी फिल्म है। एक गोल्ड मेडल हमेशा इज़्जत मांगता है और हमें वो इज़्जत उसे देनी चाहिए। लोगों को पता होना चाहिए 1948 में क्या हुआ था।

    akshay-kumar-opens-up-on-gold-hockey-being-important

    हॉकी पर बनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि सूरमा हॉकी पर बनी है। चक दे इंडिया हॉकी पर बनी है। ये अच्छी बात है कि हॉकी को फिल्मों में दिखाया जा रहा है।
    [अक्षय कुमार ने बैक 2 बैक लॉक किए तीन त्योहार - 2020 से 2022 तक!]

    चलिए बढ़िया है कि अक्षय को ये बात समझ आ गई। क्योंकि 10 साल पहले, यशराज फिल्म्स ने उन्हें शिमित अमीन की चक दे इंडिया ऑफर की थी लेकिन अक्षय ने रिजेक्ट कर दी थी।

    अक्षय कुमार ने फिल्म के सारे किरदारों को एक एक कर मिलवाया है। और हर किरदार के बारे में कुछ कुछ बताया। गोल्ड 1948 में सेटअप है और अक्षय कुमार एक बार फिर आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाने वाले हैं। वैसे भी आज़ादी बॉक्स ऑफिस आधिकारिक तौर पर उनके नाम हो चुका है।

    मिलिए अक्षय कुमार की पूरी टीम से -

    English summary
    Akshay Kumar believes that Hockey is an important port of India and films like Soorma, Chak De India and Gold should be made, Gold is a very important film and poeple should know what happened in 1948.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X