Just In
- 53 min ago
शोले के 47 साल: 15 अगस्त 1975 को रिलीज़ हुई थी फिल्म, 3 करोड़ का बजट 1900 करोड़ की कमाई, 25 करोड़ टिकट बिके
- 2 hrs ago
जय हे 2.0: 75 सिंगर्स ने गाया, टैगोर साहब का पूरा गीत, सुनिए तिरंगे को समर्पित कुछ शानदार गाने
- 3 hrs ago
आज़ादी का अमृत महोत्सव: शाहरूख खान से लेकर सलमान खान तक, बॉलीवुड में भी लहराया हर घर तिरंगा, देखिए तस्वीरें
- 13 hrs ago
रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: तीसरे दिन भी अक्षय कुमार नहीं उठा पाए फिल्म का बोझ, बुरी तरह फ्लॉप
Don't Miss!
- Technology
VIP Number : Unique Mobile Number पाने के लिए बस करें ये काम, फ्री में घर ले जाएं Sim
- News
अगस्त की 'चुभती गर्मी' से मिलेगी राहत, दिल्ली समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
- Education
स्वतंत्रता दिवस पर सीबीआई के 30 जवानों को मिले पुलिस पदक
- Finance
15 August : जानिए Petrol और Diesel के लेटेस्ट रेट
- Travel
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में इन जगहों की मुफ्त में करें सैर
- Automobiles
केटीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित की बाइक राइड, राइडर्स को होगा रोमांचक अनुभव
- Lifestyle
Azadi Ka Amrit Mahotsav :दुनिया भर के ये 5 देश जो भारत के साथ अपना स्वतंत्रता दिवस करते हैं सेलिब्रेट
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अक्षय कुमार ने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में कहा, 'फिल्में बनाकर ही खुश हूं'
बीते दिन अक्षय कुमार लंदन में एक किताब के लॉन्च पर पहुंचे, जहां उनसे राजनीति में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया। अक्षय कुमार ने इस पर दिलचस्प जवाब दिया है। बता दें, बॉलीवुड में पहले भी कई अभिनेता राजनीति का रास्ता अपना चुके हैं। कुछ सफल रहे, जबकि कुछ ने चंद सालों में ही राजनीति से दूरी बना ली।
इवेंट में जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि क्या उनका राजनीति में आने का कोई प्लान है.. तो इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि वो सिनेमा के जरिए अपना काम करने की कोशिश करते हैं और एक्टर के तौर पर फिल्में करके खुश हैं।
'रनवे
34'
के
बाद,
अब
'भोला'
का
निर्देशन
करेंगे
अजय
देवगन,
शूटिंग
जारी,
किया
रिलीज
डेट
का
एलान
अक्षय कुमार ने कहा, "मैं फिल्में बनाकर बहुत खुश हूं। एक अभिनेता के रूप में मैं सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए हर संभव कोशिश करता हूं। मैंने 150 फिल्में प्रोड्यूस की हैं, जो मेरे दिल के सबसे करीब है वो रक्षा बंधन है। मैं कमर्शियल फिल्मों का निर्माण करता हूं, कई बार सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों का निर्माण करता हं। मैं साल में 3-4 फिल्में प्रोड्यूस करता हूं।"
बहरहाल, राजनीति में आने को लेकर अक्षय पहले भी इंकार कर चुके हैं। साल 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान राजनीति में आने के सवाल पर अक्षय ने कहा था, "नहीं कभी नहीं, मैं खुश रहना चाहता हूं, मुझे फिल्मों से प्यार है और मैं फिल्मों के जरिए अपने देश में योगदान करना चाहता हूं। यही मेरा काम है।"
बहरहाल, फिल्मों की बात करें तो इस वक्त अक्षय कुमार के पास आगामी प्रोजेक्ट्स की लंबी लाइन है, जो आने वाले दो सालों में रिलीज होने वाली हैं। यहां जानें उनकी अपकमिंग फिल्मों की डिटेल्स-

रक्षाबंधन
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह इमोशनल ड्रामा फिल्म 11 अगस्त को आएगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर की जोड़ी दिखेगी। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। जबकि आनंद एल राय और अक्षय कुमार की बहन अलका इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।

राम सेतु
राम सेतु के निर्देशक हैं अभिषेक शर्मा और क्रिएटिव निर्माता हैं डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी जैकलीन फर्नाडीज़ और नुसरत भरूचा। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।

ओह माय गॉड 2
साल 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड (OMG) में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने के बाद सुपरस्टार अक्षय कुमार अब फिल्म के सीक्वल OMG 2 में भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी हैं। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

मिशन सिंड्रेला
अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इसका टाइटल फिलहाल कंफर्म नहीं है। जैकी भगनानी के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार और रकुल के अलावा चंद्रचूर सिंह और सरगुन मेहता भी अहम किरदारों में हैं। इसे एक क्राइम थ्रिलर फिल्म बताया जा रहा है।

सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर करण जौहर के प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। फिल्म का एक टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। यह मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाईसेंस का रीमेक है।

बड़े मियां छोटे मियां
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां'2023 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है।अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट 120 करोड़ लगभग है। वहीं, सभी सितारों की फीस जोड़कर बजट 350 करोड़ तक पहुंच रहा है।

सुरराई पोट्रू हिंदी रीमेक
तमिल फिल्म सुरराई पोट्रू के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार और राधिका मदान नजर आने वाले हैं।अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है और उन्होंने इसका एलान एक वीडियो के साथ किया है। फिल्म का निर्देशन सुधा कंगारा कर रही हैं।

गोरखा
रक्षाबंधन के बाद आनंद एल राय के साथ यह अक्षय कुमार की अगली फिल्म होगी। यह एक बायोपिक फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट (५वीं गोरखा राइफल्स) के एक महान अधिकारी मेजर जनरल इयान कार्डोजो का किरदार निभाने जा रहे हैं।