twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    25 करोड़ नहीं, कोरोना से लड़ने के लिए अक्षय कुमार ने दी 28 करोड़ की मदद- फैंस ने कहा, रियल मेगास्टार

    |

    कुछ ही दिनों पहले अक्षय कुमार ने घोषणा की थी कि कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहायता करने के लिए 25 करोड़ रूपये की राशि कोरोना राहत कोष में दान कर रहे हैं। वहीं, अब अक्षय कुमार ने 3 करोड़ की राशि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को देने की घोषणा की है। ताकि इससे पीपीई किट, मास्क और टेस्टिंग किट बनाने में मदद मिल सके। यानि की अक्षय कुमार कुल 28 करोड़ की राशि डोनेट कर चुके हैं।

    बता दें, भारत में कोरोना के 6 हजार तक के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जबकि 226 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, महाराष्ट्र में यह आंकड़ा सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां 1364 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं, जो कि देश में सबसे ज्यादा है, वहीं खासकर मुंबई में काफी ज्यादा पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं।

     Akshay Kumar

    ऐसे में बॉलीवुड सितारे कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में दिल खोलकर मदद दे रहे हैं। जहां शाहरुख खान ने सात अलग अलग संस्थानों को दान के साथ ही अपना चार मंजिला पर्सनल ऑफिस भी मुंबई महानगरपालिका को ऑफर किया है, वहीं सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की भी जिम्मेदारी उठाई है।

    लॉकडाउन में अपनी तीन बहनों के साथ नजर आईं कैटरीना कैफ, एक से एक खूबसूरत- देंखे फोटोलॉकडाउन में अपनी तीन बहनों के साथ नजर आईं कैटरीना कैफ, एक से एक खूबसूरत- देंखे फोटो

    English summary
    Akshay Kumar now contributes to BMC to assist in the making of PPEs, masks and rapid testing kits, after donation of 25 crores to PM Cares.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X