twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'ओह माइ गॉड' अक्षय और परेश पर पुलिस केस

    |

    अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओह माइ गॉड पर पुलिस केस दर्ज हुआ है। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार और परेश रावल ने इस फिल्म में हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। ओह माइ गॉड का प्रो़डक्शन अक्षय कुमार और परेश रावल ने किया है और अक्षय ने इसमें गॉड की भूमिका निभाई है। ये फिल्म गुजराती नाटक कांजी विरुद्ध कांजी पर बनी है।

    कांजी विरुद्धा कांजी नाटक बाद में हिन्दी में भी बनी थी। ये नाटक गुजराती और हिन्दी दोनों में काफी फेमस हुआ था। फिल्म की कहानी एक कांजीभाई पर आधारित है जो एक एंटिक शॉपकीपर है। एक दिन उसकी शॉप तूफान में बर्बाद हो जाती है और तभी से वो भगवान पर से अपना विश्वास खो देता है। वो हर कोशिश करता है कि वो भगवान की निंदा करे लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाता। उसे इस बात का एहसास नहीं होता कि वो गलत कर रहा है। आखिर पूरे शहर में सभी पुजारी मिलकर कांजीभाई के खिलाफ आवाज उठाते हैं आखिर में अक्षय कुमार जिन्होंने एक गॉड की भूमिका निभाई है कांजी भाई से मिलने आते हैं।

    पूरी फिल्म में कांजीभाई का किरदार निभा रहे परेश रावल और गॉड का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार ने गॉड को लेकर कई ऐसी बातें की हैं जिन्हें सुनकर लोगों को लगा कि वो उनके भगवान जिनकी वो दिन रात पूजा करते हैं का अपमान किया है। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार पर भी सरदार कम्यूनिटी ने काफी आपत्तियां जताई थीं और इसकी वजह से अजय देवगन को खुद जाकर सिक्ख कम्यूनिटी के लोगों से मिलना भी पड़ा साथ ही अजय ने अपनी फिल्म में से कई सीन्स भी हटा दिये लेकिन इसके बावजूद अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार से सिक्श कम्यूनिटी नाराज़ है।

    अक्षय कुमार जहां एक ओर अपने घर आई नन्हीं परी यानी अपनी बेटी के जन्म को लेकर काफी खुश हैं वहीं दूसरी ओर इस नयी मुसीबत से उनकी खुशी फीकी पड़ गई। अब अक्षय को भी अपनी ओह माई गॉड पर लगे आरोपों को गलत साबित करने के लिए आगे आना पड़ेगा।

    English summary
    Akshay Kumar is feeling blessed after holding his new born child. Now to decrease his happiness someone lodged a police complaint against his movie Oh My God by saying that Akshay & Paresh are hurting sentiments of Hindus in ‘OMG.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X