twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सिर्फ 600 करोड़ में हॉलीवुड में भी कोई 2.0 जैसी फिल्म नहीं बना सकता- अक्षय कुमार

    |

    मेगास्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 2.0 इस गुरुवार को दुनियाभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है और रिपोर्ट्स जबरदस्त है। कोई शक नहीं कि 2.0 बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग देने वाली है। बहरहाल, बता दें कि यह भारत की सबसे मंहगी फिल्म है। 2.0 लगभग 600 करोड़ के भारी भरकम बजट पर तैयार हुई है।

    2.0 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट- अक्षय कुमार की फिल्म अभी से HOUSEFULL 2.0 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट- अक्षय कुमार की फिल्म अभी से HOUSEFULL

    हाल ही में हमने 2.0 के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार से मुलाकात की। जहां इंटरव्यू में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे यह फिल्म हॉलीवुड फिल्मों से भी ज्यादा खास लगती है क्योंकि हॉलीवुड में भी कोई सिर्फ 600 करोड़ में ऐसी फिल्म नहीं बना सकता। हॉलीवुड में लोग ऐसे फिल्में 1000- 2000 करोड़ तक में बनाते हैं। ऐसे में फिल्म के निर्माता- निर्देशक को मैं क्रेडिट देना चाहूंगा.. कि उन्होंने इतने कम बजट में इतने बड़े स्तर की फिल्म बनाई है।

    Akshay Kumar

    अक्षय कुमार ने कहा, यदि हॉलीवुड वालों तो 600 करोड़ देकर ऐसी फिल्म बनाने कहो तो मुझे नहीं लगता वो बना पाएंगे। इसीलिए मैं इस टीम को फिल्म का पूरा क्रेडिट देना चाहूंगा। जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को संभव कर दिखाया है।

    साथ ही अक्षय कुमार ने उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ सालों में भारत की इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तेजी से बदलाव आएगा। यहां भी फिल्मों की बजट में इजाफा देखा जाएगा। खैर, 300 करोड़ की बजट तक तो हम पहुंच ही चुके हैं।

    यहां जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार्स की सबसे महंगी फिल्में-

    English summary
    Recently in an interview, Akshay Kumar says I think 2 point 0 is bigger and better than any Hollywood film. No one in Hollywood can make these type of film in just 500 crores.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X