twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    600 करोड़ के साथ.. साल 2018 है अक्षय कुमार के नाम.. FINAL है!

    By Neeti
    |

    अक्षय कुमार ने 2017 में भले ही दो फिल्में दी है- जॉली एलएलबी 2 और टॉयलेट एक प्रेम कथा। लेकिन सुपरस्टार अगले साल यानि की 2018 में बैक टू बैक तीन फिल्मों के साथ तैयार हैं। कोई शक नहीं अगला साल अक्षय कुमार के नाम होने वाला है।

    शाहरुख, सलमान की फिल्म FLOP.. डर गए हैं अक्षय कुमार!

    जहां पहली फिल्म 2.0 जनवरी में रिलीज होने वाली है। वहीं दूसरी फिल्म 'पैडमैन' 13 अप्रैल और तीसरी फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को रिलीज होगी। खास बात है कि ये तीनों ही फिल्में बिल्कुल अलग अलग तरह की हैं।

    Akshay Kumar

    Recommended Video

    Akshay Kumar opens up taking negative role in Rajinikanth's 2.0 | FilmiBeat

    रोबोट 2 में अक्षय कुमार बतौर विलेन नजर आएंगे। पैडमैन ने एक आम आदमी की बॉयोपिक है.. वहीं, गोल्ड स्पोर्ट्स आधारित फिल्म है। अब एक स्टार फैंस को इससे ज्यादा भला और क्या दे सकता है।

    जाहिर है कि तीनों फिल्मों को जोड़कर देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर भी अक्षय कुमार का धमाका होने वाला है। जहां पैडमैन और गोल्ड से 100 करोड़ की उम्मीद की जा सकती है। वहीं, रोबोट 2 आराम से 400 करोड़ तक की कमाई कर जाएगी।

    अजय देवगन ने कहा, हम कोई पोर्न फिल्म नहीं बना रहे हैं....

    बता दें, रोबोट 2 का बजट 450 करोड़ है.. लिहाजा, कम से कम फिल्म उतनी कमाई तो कर ही लेगी। यानि की कुल मिलाकर 2018 में अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस को कम से कम 600 करोड़ का बिजनेस तो देंगे ही।

    बहरहाल, यहां जानें अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में -

    English summary
    Akshay Kumar is in full swing, as his 3 movies are already final for 2018. Know how will be his box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X