twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार का 2019 dhamaka, 18 करोड़ का नुकसान नहीं रोक पाया, फिर शुरू हुई शूटिंग

    |

    इन दिनों बॉलीवुड के सभी बड़े सुपरस्टार्स अपनी आने वाली बड़ी फिल्मों की तैयारी में लगे हैं। वहीं अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म गोल्ड को लेकर बिजी हैं। इसी बीच उनकी एक और बड़ी फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं। हाल ही में खबर आ रही है कि सारागढ़ी के युद्ध पर बन रही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी की शूटिंग दिसम्बर में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग तो पहले ही शुरू हो चुकी थी लेकिन 24 अप्रैल को वाई महाराष्ट्र में बने सेट पर आग लगने से सेट बर्बाद हो गया था।

    [100 करोड़ से भी बड़ा ऑफर, बाहुबली से लेकर देवसेना तक, सबने कर दिया रिजेक्ट]

    की मानें तो जिस दिन सेट पर आग लगी, तब केसरी की महज 10 दिन की शूटिंग बाकी थी। इस घटना से मेकर्स को 18 करोड़ का नुकसान हुआ था। बहरहाल, फिर से अब पूरा नया सेट तैयार किया गया है। बता दें, फिल्म का क्लाईमैक्स काफी धमाकेदार होने वाला है, जहां भरपूर एक्शन सीन्स होने वाले हैं। केसरी का डायरेक्शन अनुराग सिंह कर रहे हैं। प्रोड्यूसर करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर में रही फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीती चोपड़ा भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

    akshay-kumar-film-kesari-shooting-will-resume-december

    सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित यह फिल्म 2019 की होली पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में काफी एक्शन भी है, लिहाजा, अक्षय ने तलवारबाजी से लेकर अन्य युद्ध कलाओं की ट्रेनिंग भी ली है। आगे जानें अक्षय कुमार की इस बड़ी फिल्म से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें-

    English summary
    Akshay Kumar film Kesari shooting will resume in December.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X