twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    दिल की बीमारी से जूझ रही 25 साल की युवती के लिए अक्षय कुमार ने बढ़ाया मदद का हाथ

    |
    Akshay Kumar

    फिल्मों में हीरोइन किसी मुसीबत में फंसी हो या विलेन चंगुल में फंसी हो, एकदम स्टाइल के साथ आकर अक्षय कुमार हर बार हीरोइन को बचा ले जाते हैं। ठीक उसी तरह निजी जीवन में भी अक्षय कुमार अक्सर जरूरतमंद लोगों के लिए अपने मदद का हाथ बढ़ा देते हैं। खास बात यह है कि अक्षय कुमार जब भी किसी की मदद करते हैं तो इस बारे में वह खुद किसी से नहीं बताते हैं। मदद का ऐसा ही हाथ हाल ही में अक्षय कुमार ने दिल्ली की 25 साल की एक युवती की तरफ बढ़ाया है।

     हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए पहुंचाई मदद :

    हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए पहुंचाई मदद :

    अक्षय कुमार ने दिल्ली की रहने वाली 25 वर्षीया आयुषी शर्मा को उसके हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद पहुंचायी है। दरअसल, आयुषी जन्म से ही हार्ट की बीमारी से पीड़ित है। उसके लिए सिर्फ हार्ट ट्रांसप्लांट का ही एकलौता विकल्प बचा था। हार्ट ट्रांसप्लांट एक महंगा प्रोसीजर होता है जिसके लिए अच्छी-खासी रकम की जरूरत होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार को आयुषी शर्मा के हार्ट कंडीशन के बारे में जानकारी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी से मिली।

    15 लाख रुपये की आर्थिक मदद :

    15 लाख रुपये की आर्थिक मदद :

    अक्षय कुमार आयुषी की मदद के लिए तुरंत आगे आए और उन्होंने 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद की। आयुषी के पिता योगेंद्र अरुण ने अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने चंद्रप्रकाश द्विवेदी से कहा, "मैं अक्षय कुमार जी से आर्थिक मदद तो लूंगा लेकिन मुझे उनका शुक्रिया अदा करने का मौका मिलना चाहिए।" उन्होंने बताया, "आयुषी हार्ट में एक डिफेक्ट के साथ ही पैदा हुई थी। उसका सिर्फ 25% हार्ट ही काम कर रहा है। डॉक्टर ने एकमात्र उपाय हार्ट ट्रांसप्लांट ही बताया है। अक्षय कुमार जी की मदद ने इसे हमारे लिए काफी आसान बना दिया है। अब हम हार्ट डोनर की तलाश कर रहे हैं।"

    आगे भी मदद करने का किया वादा :

    आगे भी मदद करने का किया वादा :

    अक्षय कुमार ने पैसों की जरूरत होने पर आगे भी आर्थिक मदद करने का वादा किया है। आयुषी के 80 वर्षीय दादा जो एक रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं, ने बताया कि आयुषी के इलाज का खर्च 50 लाख रुपयों तक जा सकता है। अक्षय की यह मदद उनके और उनके पूरे परिवार के लिए उम्मीद की नयी किरण बनकर आयी है।

    English summary
    Akshay Kumar often extends his helping hand to the needy people. The special thing is that whenever Akshay Kumar helps someone, he himself does not tell about it to anyone. Akshay Kumar has given financial help to a 25-year-old girl from Delhi who is a patient of heart disease.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X