twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    हैदराबाद गैंगरेप और हत्या पर बोले अक्षय कुमार- ''हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है''

    |

    हैदराबाद में पशु चिकित्सक महिला संग हुए गैंगरेप और नृशंस हत्या ने एक बार फिर पूरे देश को दहला दिया है। बॉलीवुड कलाकारों ने भी इस घटना पर अफसोस व्यक्त किया है। अक्षय कुमार ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा कि एक समाज के तौर पर हम विफल रहे हैं। हमें सख्त कानून की जरूरत है। ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए।

    अक्षय कुमार ने लिखा- ''चाहें वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिलनाडु की रोजा, या फिर रांची के लॉ स्टूडेंट हों जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है। हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है। ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए।''

    Akshay Kumar

    वहीं टीवी कलाकार अनूप सोनी ने ट्विटर पर लिखा-'हम ने फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया। जब तक सजा सख्त से सख्त नहीं होगी, हम नहीं सुधरेंगे।'

    अभिनेत्री यामी गौतम ने ट्विटर पर लिखा- 'गुस्सा, दुख और हैरानी में हूं.. महिलाओं के खिलाफ ये अमानवीय, अकल्पनीय अपराध इतनी जागरूकता के बावजूद कैसे हो सकता है! क्या इन राक्षसों को सजा या कानून का कोई डर नहीं है? हम एक व्यवस्था के रूप में और एक समाज के रूप में कहां गलत हो रहे हैं?'

    गौरतलब है कि हैदराबाद के शमशाबाद इलाके की रहने वाली एक युवा महिला पशु चिकित्सक (27) के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसे जिंदा ही जला दिया। इस मामले में फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    English summary
    Akshay Kumar condemns the brutal rape and muder of Hyderabad based veterinarian, Says, we are 'losing it as society'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X