twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "सलमान खान के बिग बॉस की तरह है ये लॉकडाउन, जहां भगवान बिग बॉस हैं"- अक्षय कुमार

    |

    कोरोना महामारी की वजह से देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है। यानि की कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकता। इस पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने अपने घर पर रहेंगे। ये सबसे जरूरी है।

    एक रेडियो इंटरव्यू पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- "ये बहुत जरूरी है कि हम सब घर पर रहें। थोड़ा टाइम बिता लेते हैं छोटे छोटे वीडियो बना लेते हैं। आपके फोन आने से पहले मैं एक वीडियो कॉल पर था एक डायरेक्टर और राइटर के साथ। हम वीडियो कॉल पर पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं। किसी को बुला कर नहीं। मैं भी किसी को बुलाता नहीं क्योंकि कोई आ नहीं सकता। आना ही नहीं चाहिए। पर्सनली मिलकर जो बात होती है वो वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती, लेकिन टैक्नोलॉजी का फायदा उठाना चाहिए।"

    Akshay Kumar

    अक्षय ने कहा- "यह लॉकडाउन बिग बॉस की तरह है। जो घर के अंदर रहेगा वो ही शो का विनर होगा। बीवी-बच्चों के साथ रहें, अपने हाइजीन का ध्यान रखें। सबसे जरूरी है सेहत का ध्यान रखना। ऐसे वक्त पर क्या होता है इंसान अपनी सेहत छोड़ देता है।"

    कंगना रनौत ने रिजेक्ट की थी ये बड़ी फिल्म- निर्माता ने कहा, ''तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा''कंगना रनौत ने रिजेक्ट की थी ये बड़ी फिल्म- निर्माता ने कहा, ''तुम्हारे साथ कभी काम नहीं करूंगा''

    English summary
    Akshay Kumar compares corona lockdown to Salman Khan’s reality show bigg boss and urgers fans to be at home.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X