twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विज्ञापन करके बुरा फंसे अक्षय कुमार, दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप!

    |

    बॉलीवुड और विवाद का नाता काफी पुराना है और ना चाहते हुए भी कुछ ऐसा हो जाता है कि सितारे मुश्किल में फंस जाते हैं। इस वक्त ऐसा ही एक विवाद सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ हुआ है और उनपर दहेज प्रथा को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। दरअसल इस दौरान अक्षय कुमार एक विज्ञापन में नजर आए हैं और ये क्लिप 'बिदाई' समारोह के दौरान सेट की गई है। रोती हुई दुल्हन कार में बैठ जाती है और उसके पिता भी रोते हुए उसे विदा करते देखते हैं।

    ब्रह्मास्त्र ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, यूजर्स बोले फर्जी है दावा, मंगल ग्रह पर चल रही है फिल्म?ब्रह्मास्त्र ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा, यूजर्स बोले फर्जी है दावा, मंगल ग्रह पर चल रही है फिल्म?

    तभी अक्षय कुमार जो कि पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, दुल्हन के भावुक पिता को यह बताने के लिए हस्तक्षेप करते है कि उसे और दूल्हे को सिर्फ दो से लैस उनके वर्तमान वाहन के बजाय छह एयरबैग से लैस कार में भेजें।

    akshay kumar, अक्षय कुमार

    पिता सहमत हैं, और अगला दृश्य युगल है, सभी मुस्कुराते हैं, छह एयरबैग वाली कार में ड्राइव करते हुए - ग्राफिक रूप से प्रदर्शित। इसके बाद लगातार कुछ लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

    शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले

    शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले

    अक्षय कुमार के इस विज्ञापन के खिलाफ बोलने वालों में शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी और तृणमूल कांग्रेस के साकेत गोखले शामिल हैं।

    उन्होने लिखा

    उन्होने लिखा

    "यह इतना समस्याग्रस्त विज्ञापन है। ऐसे क्रिएटिव कौन पास करता है? क्या सरकार कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है या इस विज्ञापन के माध्यम से दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा दे रही है?"

    ट्वीट के बाद लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं

    ट्वीट के बाद लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं

    शिवसेना के चतुर्वेदी ने रविवार को ट्वीट किया। उनके ट्वीट के बाद लोग इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।

    नितिन गडकरी

    नितिन गडकरी

    गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छह एयरबैग वाले वाहन में यात्रा को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया था।

    English summary
    Bollywood Superstar Akshay Kumar caught bad by advertising, serious allegation of promoting dowry system! Read the details.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X