Just In
- 5 hrs ago
Tara Sutaria ने ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में पार की बोल्डनेस की सारी हदें, यूजर्स बोले- उफ्फ ये गर्मी!
- 10 hrs ago
राखी सावंत की मां के अंतिम संस्कार में पहुंचे ये सितारे, रश्मि देसाई के गले लगकर रोईं, Video
- 10 hrs ago
'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने ऐसी बना ली सूरत, लेटेस्ट तस्वीर में पहचान नहीं पाएंगे आप!
- 10 hrs ago
Pathaan से पहले भी इस प्रोजेक्ट में साथ काम कर चुके हैं शाहरुख खान और जॉन अब्राहम, वीडियो वायरल!
Don't Miss!
- News
नौरादेही के वीवीआईपी 'टाइगर्स', मिली हाई सिक्योरिटी, हर 'टाइगर' पर श्रमिक गार्ड तैनात
- Education
IIRF एमबीए रैंकिंग 2023 में भारत के टॉप कॉलेज की लिस्ट जारी
- Finance
Tata बढ़ाने जा रही कारों के दाम, अभी खरीदने में है फायदा, चेक करें प्राइस लिस्ट
- Technology
Flipkart से सस्ते में खरीदें iPhone 14 Plus, जल्दी करें
- Lifestyle
सिर्फ भूख ही नहीं, इन वजहों से भी लगातार रोते रहते हैं शिशु
- Automobiles
इस बाइक की पहली सर्विस का खर्च एक एसयूवी से भी ज्यादा, बिल की तस्वीर हो रही वायरल
- Travel
पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये हैं भारत की पांच सबसे अच्छी जगहें
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
आधी फीस लेने के बाद भी अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज को 120 करोड़ का घाटा, पूरी टीम ने कहा अक्षय की गलती
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी है। 300 करोड़ के भारी भरकम बजट पर बनी इस फिल्म ने केवल 80 करोड़ की कमाई की है और फिल्म को बहुत ज़्यादा घाटा हो चुका है। फिल्म ने सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स बेचने के बावजूद 120 करोड़ का घाटा झेला है।
ये
घाटा
तब
है
जब
फिल्म
के
लिए
अक्षय
कुमार
ने
अपनी
हर
फिल्म
की
फीस
के
हिसाब
से
केवल
आधी
फीस
ली
थी।
सम्राट
पृथ्वीराज
के
लिए
अक्षय
कुमार
की
फीस
थी
60
करोड़
रूपये।
हालांकि,
रिपोर्ट्स
की
मानें
तो
अब
यशराज
फिल्म्स
इस
फिल्म
के
फ्लॉप
होने
का
पूरा
इल्ज़ाम
अक्षय
कुमार
पर
लगा
रही
है।
वहीं
फिल्म
के
डायरेक्टर
चंद्रप्रकाश
द्विवेदी
भी
दबी
ज़ुबान
से
इस
फिल्म
की
विफलता
के
लिए
अक्षय
कुमार
और
उनके
इर्द
गिर्द
मची
हुई
कंट्रोवर्सी
को
दोष
देते
दिखे।

अक्षय के लिए थी ही नहीं फिल्म
ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए थी ही नहीं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये फिल्म असल में उन्होंने सनी देओल के लिए लिखी थी। लेकिन यशराज फिल्म्स के पास जाते ही फिल्म के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया गया। चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने साफ किया कि अक्षय खुद इस फिल्म के लिए ज़्यादा आत्मविश्वास नहीं रख पा रहे थे। उन्होंने कहा था कि अगर ये फिल्म नहीं चली तो वो वही करेंगे जो दर्शक देखना चाहते हैं - राउडी राठौर और हाउसफुल।

अक्षय कुमार की गलती पर भड़की यशराज की टीम
रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म्स की टीम इस समय अक्षय कुमार पर भड़की हुई है। इसका कारण ये है कि अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज जैसी महत्त्वाकांक्षी फिल्म को भी अपनी हर फिल्म की तरह ही देखा और इस फिल्म पर ना ही ज़्यादा समय दिया और ना ही मेहनत की। अक्षय कुमार ने इतनी भव्य फिल्म की शूटिंग भी महज़ 40 दिन में पूरी कर दी थी। इस बात को अक्षय कुमार ने बड़े गर्व के साथ हर इंटरव्यू में बताया था।

मूंछें तक नहीं बढ़ाई
जहां बाकी एक्टर्स अपने किरदार के लुक पर पूरा काम करते हैं और उसमें पूरी तरह उतर जाते हैं, अक्षय कुमार ने इस किरदार के लिए अपनी मूंछों तक पर काम नहीं किया। उनकी नकली मूंछें फिल्म में साफ साफ दिखाई दीं और इस बात को दर्शकों ने यूं ही नहीं जाने दिया। दर्शकों ने भी उसी तरह फिल्म को नकार दिया जिस तरह अक्षय ने फिल्म के लिए असली मूंछें उगाने के आईडिया को नकारा।

एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग
अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज के साथ ही एक और फिल्म की शूटिंग भी कर रहे थे और यही कारण था कि उन्होंने इस किरदार के लिए अपनी अपीयरेंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया। बस उनकी ये ज़िद स्क्रीन पर साफ दिखाई दी क्योंकि दर्शकों को स्क्रीन पर सम्राट पृथ्वीराज कम और अक्षय कुमार ज़्यादा दिखाई दिए। वहीं उनके लुक को उनकी फिल्म हाउसफुल 4 के किरदार बाला से भी मिलता जुलता बताया गया।

शो तक हो गए कैंसिल
सम्राट पृथ्वीराज को पहले ही दिन से सिनेमाघरों में दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म ने केवल 10 करोड़ की ओपनिंग की जो कि अक्षय कुमार के करियर की सबसे कम ओपनिंग में से एक थी। इतना ही नहीं, दो - तीन दिन बाद से ही फिल्म के शो तक कैंसिल करने पड़े क्योंकि फिल्म को दर्शक ही नहीं मिले।

पहला पीरियड ड्रामा
ये अक्षय कुमार के करियर का पहला पीरियड ड्रामा था और ऐसा लग रहा है मानो वो इसकी विफलता को लेकर आश्वस्त थे। उन्होंने चंद्रप्रकाश द्विवेदी से पहले ही कहा था कि वो पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि दर्शक इसे स्वीकारेंगे या नहीं। वहीं चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने दबी ज़ुबान से अक्षय कुमार और उनकी गुटखा कंट्रोवर्सी को भी फिल्म के विफल होने का कारण बताया।

आगे बढ़ चुके हैं अक्षय
दिलचस्प है कि अक्षय कुमार इस फिल्म की विफलता से आगे बढ़ चुके हैं और अपनी अगली फिल्म रक्षा बंधन के प्रमोशन पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों को पसंद आ चुका है। अगर इस फिल्म से किसी का नुकसान हुआ है तो वो है यशराज फिल्म्स का जिसके लिए 120 करोड़ का घाटा बहुत बड़ा झटका है। वहीं फिल्म के विफल होने से इसकी हीरोइन मानुषि छिल्लर को भी नुकसान हुआ है जिनका ये डेब्यू प्रोजेक्ट था।
-
गहरे कट के ब्लाउज में ईशा गुप्ता ने दिखाया हुस्न, लोग बोले- आश्रम में बाबा निराला से मिलने जा रही हो क्या?
-
मसाबा गुप्ता से लेकर श्वेता तिवारी तक, सेलिब्रिटीज ने दिया खुद को दूसरा मौका, किया पुनर्विवाह
-
गौरी खान के लिए उर्फी जावेद बनीं मुसीबत, किंग खान की पठान को देखकर बोल दी ये बड़ी बात!