twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' को लेकर थियेटर और ओटीटी में खींचतान, मिला 30 करोड़ का ऑफर?

    |

    अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' 27 जुलाई 2021 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कोई शक नहीं है कि फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए फिलहाल देशभर के कई राज्यों में सिनेमाघर 30 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ ही खोले गए हैं। लिहाजा, थियेटरों के बाद फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर भी रिलीज होने वाली है।

    आम तौर पर थियेट्रिकल और डिजिटल रिलीज के बीच 6 से 8 हफ्तों का अंतर रखा जाता है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अमेज़न चाहती है कि फिल्म की थियेट्रिक्ल और डिजिटल रिलीज के बीच अंतर कम कर दिया जाए। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को तीन हफ्तों के अंदर ओटीटी रिलीज के लिए मेकर्स को 30 करोड़ का एक्ट्रा ऑफर दिया है।

    Bell Bottom

    बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर अमेज़न प्राइम वीडियो की तरफ से बेल बॉटम मेकर्स को 30 करोड़ रुपए की डील ऑफर की गई है। लेकिन फिलहाल इसे लॉक नहीं किया गया है।

    रणबीर कपूर- संजय दत्त की बिग बजट फिल्म 'शमशेरा' और अमेज़न प्राइम वीडियो की डील पक्की!रणबीर कपूर- संजय दत्त की बिग बजट फिल्म 'शमशेरा' और अमेज़न प्राइम वीडियो की डील पक्की!

    बहरहाल, कोई शक नहीं कि मेकर्स के लिए यह एक तगड़ी डील है। महामारी की स्थिति को देखते हुए थियेटर से ज्यादा कमाई नहीं होने वाली है। भले ही सिनेमाघर खुल चुके हैं, लेकिन फिर भी लोग अभी थियेटरों में जाने से कतरा रहे हैं।

    English summary
    According to rumours, Akshay Kumar's Bell Bottom to make early OTT premiere as Amazon Prime Video offers additional 30 crores.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X