twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे फुल मूवी ऑनलाइन लीक, फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध

    By Filmibeat Desk
    |

    अक्षय कुमार और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। खासकर अक्षय कुमार के फैंस काफी उत्साहित हैं। हालांकि, रिलीज़ होने के कुछ ही मिनटों के भीतर ही, पूरी मूवी मुफ्त डाउनलोड के लिए ऑनलाइन लीक हो गई। फिल्म का लीक होना निर्माताओं के लिए निराशाजनक है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म को कई वेबसाइट्स पर फ्री डाउनलोड के लिए लीक कर दिया गया है। फिल्म की लिंक ऑनलाइन उपलब्ध कर दी गई है। कोई शक नहीं है कि इससे फिल्म का बिजनेस भी प्रभावित हो सकता है।

    akshay-kumar-bachchhan-paandey-full-movie-leaked-online-for-free-download

    अजय देवगन और संजय लीला भंसाली एक बार फिर जुड़ेंगे साथ! अगली मेगा बजट फिल्म की तैयारीअजय देवगन और संजय लीला भंसाली एक बार फिर जुड़ेंगे साथ! अगली मेगा बजट फिल्म की तैयारी

    फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'बच्चन पांडे' में अक्षय और कृति के साथ जैकलीन फर्नाडीज़ और अरशद वारसी अहम किरदारों में हैं। बता दें, यह फिल्म नहीं जिसे पाइरेसी का सामना करना पड़ा है। पिछले कुछ सालों में इससे पहले भी रिलीज हुई फिल्मों को लीक कर दिया गया था। कुछ रिलीज के चंद मिनटों के भीतर, तो कुछ रिलीज से भी पहले। जाहिर है मेकर्स इससे काफी परेशान हैं।

    द कश्मीर फाइल्स भी हुई थी लीक

    द कश्मीर फाइल्स भी हुई थी लीक

    पिछले हफ्ते रिलीज हुई द कश्मीर फाइल्स भी लीक हो गई थी, लेकिन फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ इतना जबरदस्त रहा कि दर्शकों ने थियेटर जाना जारी रखा। लीक होने के बावजूद फिल्म के बिजनेस पर कोई प्रभाव नहीं दिखा है।

    पाइरेसी का शिकार

    पाइरेसी का शिकार

    आज भी हर बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्म रिलीज होते ही पाइरेसी का शिकार बन रही है। जिससे कई छोटे बजट की फिल्मों के साथ बड़ी फिल्मों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    एक बड़ी समस्या

    एक बड़ी समस्या

    पिछले कुछ समय से पायरेसी की समस्या फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ी समस्या बन कर सामने आई है। सिर्फ हिंदी ही नहीं, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम जैसी भाषाओं में भी फिल्मों के लीक होने की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन इस अपराध पर लगाम भी नहीं लग पा रहा है।

    एक्ट में बदलाव

    एक्ट में बदलाव

    फिल्म की पायरेसी को रोकने के लिए कैबिनेट ने सिनेमैटोग्राफी एक्ट 1952 में बदलाव को अपनी मंजूरी दे दी है। एक्ट 6 ए में एक नई धारा जोड़ी जाएगी। इसके बाद किसी भी फिल्म को बिना प्रोड्यूसर या कंपनी की अनुमति के रिकॉर्ड करना जुर्म होगा। ऐसा करने पर संबंधित आरोपित को 3 साल की कैद या 10 लाख रुपए तक का जुर्माना या दोनों सजा का प्रावधान होगा।

    पाइरेसी क्राइम है

    पाइरेसी क्राइम है

    बता दें, भारतीय कानून के तहत पाइरेसी अपराध है।हर फिल्म रिलीज होने से पहले आजकल एक्टर्स, डाइरेक्टर्स लोगों से विनती करते हैं कि कृप्या फिल्म थियेटर में जाकर ही देंखे। लेकिन पाइरेसी का जाल बढ़ता जा रहा है। लिहाजा, इस पर लगाम कसना जरूरी हो चुका है।

    English summary
    Akshay Kumar and Kriti Sanon's Bachchhan Paandey full movie has been leaked online for free download on several notorious sites. Film released in theatres on 18th March.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X