twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार भी रह चुके हैं नेपोटिज्म का शिकार, अजय देवगन ने रातोंरात किया था रिप्लेस

    By Staff
    |

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म की चर्चा शुरु हो चुकी है। ऐसे में फैंस शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स की तारीफ भी कर रहे हैं, जिन्होंने बाहर से आकर भी स्टारडम हासिल किया। दोनों सितारे लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिल पर राज कर रहे हैं। शाहरुख और अक्षय करोड़ों के लिए प्रेरणा हैं।

    लेकिन एक ऐसा वक्त था, जब अक्षय कुमार को भी नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा था। साल 1991 में आई फिल्म 'फूल और कांटे' के लिए अक्षय कुमार को फाइनल किया गया था, लेकिन फिर उन्हें रातोंरात फिल्म से निकालकर अजय देवगन को फाइनल कर लिया गया।

    Akshay Kumar

    अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म सौगंध के साथ बतौर हीरो बॉलीवुड में शुरुआत की। यह फिल्म जनवरी में रिलीज हुई थी। और इसी साल नवंबर में आई थी फूल और कांटे, जिसके लिए अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया गया था। ट्विटर पर एक फैन क्लब ने अक्षय कुमार का ये वीडियो शेयर किया है। मिड डे से बातचीत में अक्षय कुमार बॉलीवुड के अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष बता रहे हैं।

    अजय देवगन की डेब्यू फिल्म

    अजय देवगन की डेब्यू फिल्म

    वहीं, फूल और कांटे अजय से अजय देवगन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। अजय देवगन ने एक्शन और रोमांस के तड़के के साथ डेब्यू किया और इससे जैकी श्रॉफ, सनी देओल और सुनील शेट्टी तीन लोगों के करियर पर काफी असर पड़ा था।

    अक्षय कुमार हुए थे रिप्लेस

    अक्षय कुमार हुए थे रिप्लेस

    अक्षय ने बताया, साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटे फिल्म में पहले मैं था। मैंने फिल्म के गाने, फोटोशूट और बाकी की फिल्मों में भी था। शूटिंग के पहले दिन से एक रात पहले मैं तैयारी कर रहा था तभी मुझे एक फोन आया और बताया कि.... आप कल मत आना।

    रातोंरात निकाल दिये गए थे बाहर

    रातोंरात निकाल दिये गए थे बाहर

    अक्षय का कहना है कि आज रात तक मैं फिल्म में पक्का था और फिर अगले दिन अजय देवगन शूटिंग करने लगे। मुझे बिना बताए निकाल दिया गया। लेकिन अजय देवगन का कहना है कि मुझे नहीं पता क्या सच है।

    पापा के कहने पर अजय ने की थी फिल्म

    पापा के कहने पर अजय ने की थी फिल्म

    वहीं, अजय देवगन ने कहा- मुझे बताया गया था कि अक्षय नाम का कोई लड़का फिल्म कर रहा था जिसने बड़ी फिल्म के चक्कर में फूल और कांटे छोड़ दी है। मेरे पापा ने कहा कि तुम्हें फिल्म करनी है। मैं 18 साल का था मुझे तो फिल्म करनी भी नहीं थी। तब मैं अक्षय को नहीं जानता था।

    सुपरहिट फिल्म

    सुपरहिट फिल्म

    3 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म के गाने और एक्शन सीन्स खासकर काफी चर्चा में रहे थे।

    हैं अच्छे दोस्त

    हैं अच्छे दोस्त

    हालांकि अक्षय कुमार और अजय देवगन के बीच में कोई तनाव नहीं है। दोनों अच्छे दोस्त हैं और रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में साथ दिखने वाले हैं।

    सरोज खान ने निधन की खबर से टूट गईं माधुरी दीक्षित, कहा- 'एक दोस्त और गुरु को खो दिया'सरोज खान ने निधन की खबर से टूट गईं माधुरी दीक्षित, कहा- 'एक दोस्त और गुरु को खो दिया'

    English summary
    Akshay Kumar also suffered nepotism in starting of his career. He got replaced by Ajay Devgn in film Phool aur Kaante.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X