twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार की फिल्म 2.0- ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की इस बड़ी गलती से लिया सबक!

    |

    आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान लगभग 2 घंटे 45 मिनट लंबी फिल्म थी। कई लोग फिल्म की लंबाई को भी इसके फ्लॉप होने का कारण मानते हैं। बता दें, रजनीकांत- अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 के निर्माता- निर्देशक ने भी ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की असफलता से सबक लेकर अपनी फिल्म को थोड़ा छोटा कर दिया है। 2.0 अब लगभग ढ़ाई घंटे की फिल्म है।

    2.0 के साथ BOX OFFICE किंग बनेंगे अक्षय कुमार- टूटेंगे ये 6 बड़े रिकॉर्ड्स!

    2.0 लगभग 148 मिनट लंबी फिल्म है.. यानि की 2 घंटे 28 मिनट की फिल्म। जबकि इस फिल्म प्रीक्वल रोबोट भी इससे लगभग 15 मिनट लंबी फिल्म थी। यह फिल्म निर्देशक शंकर की सबसे छोटी फिल्म है। बता दें, फिल्म का रॉ फुटेज लगभग 5 घंटे लंबा था.. जिसे काटकर निर्देशक ने सीधे ढ़ाई घंटे का कर दिया है।

    2 point 0

    सूत्रों की मानें तो फिल्म की टीम ने यह फैसला काफी सोच समझकर लिया है। आजकल दर्शक काफी ज्यादा लंबी नहीं देखना चाहते हैं और ठग्स के फ्लॉप होने की एक वजह उसकी लंबाई भी मानी जा रही है। लिहाजा, 2.0 के निर्देशक ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहते। ढ़ाई घंटे की यह फिल्म भारत की सबसे मंहगी फिल्म है। दो सुपरस्टार्स वाली इस फिल्म का बजट 600 करोड़ है।

    बहरहाल, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ही नहीं.. यहां जानें बॉलीवुड की सबसे लंबी फिल्में-

    English summary
    Akshay Kumar's 2 point 0 producers took a lesson from Thugs Of Hindostan debacle and shorten the run time of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X