twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फ़ंक्शन में आओगे तो अवॉर्ड मिलेगा

    By Bbc
    |
     फ़ंक्शन में आओगे तो अवॉर्ड मिलेगा

    मधुर भंडारकर और अजय देवगन कहते हैं कि अवॉर्ड तभी मिलता है जब आप समारोह में शामिल होते हैं.

    हिंदी फ़िल्मों के जाने-माने फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर और अभिनेता अजय देवगन कहते हैं कि अवॉर्ड तभी मिलता है जब आप समारोह में शामिल होते हैं.

    मधुर कहते हैं, “बहुत बार ऐसा हुआ है कि अवॉर्ड फ़ंक्शन में पहले बोल दिया जाता है कि आओगे तो अवॉर्ड मिलेगा. कभी-कभी मुझे ऐसे भी उम्मीदवार भी मिले जिन्हें कहा गया कि आप आ जाओ, अवॉर्ड मिलेगा. उन्हें अलग-अलग शहर से बुलाया गया और फिर अवॉर्ड भी नहीं मिला.”

    थोड़े हल्के-फुल्के अंदाज़ में अजय कहते हैं, “और अगर सब पहुंच जाते हैं तो तुरंत अवॉर्ड भी तीन हो जाते हैं, तीन कैटेगरी बन जाती हैं.”

    बॉलीवुड में अवॉर्ड सीज़न शुरु हो चुका है. 2010 में ‘गोलमाल 3’, ‘राजनीति’ और ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ जैसी हिट फ़िल्में देने के बावजूद राष्ट्रीय पुरुस्कार पा चुके अजय देवगन को अब तक एक भी बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड नहीं मिला है.

    लेकिन अजय कहते हैं कि उन्हें इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता. वो कहते हैं, “मैं अवॉर्ड फ़ंक्शंनस में नहीं जाता. सच्चाई यही है कि अगर आप अवॉर्ड फ़ंक्शन में जाते हैं, तभी अवॉर्ड मिलता है. अगर आप नहीं जाते तो अवॉर्ड किसी और को मिल जाता है.”

    मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित नई फ़िल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में अजय देवगन एक अहम भूमिका कर रहे हैं. ये पहला मौका है जब इन दोंनो ने एक साथ काम किया है.

    अब तक यथार्थवादी और मुद्दों पर फ़िल्में बनाने वाले मधुर भंडारकर की ‘दिल तो बच्चा है जी’ पहली कॉमेडी फ़िल्म है.

    लेकिन मधुर मानते हैं कि ये फ़िल्म भी उनकी बाकी फ़िल्मों की ही तरह यथार्थवादी है जिसकी कॉमेडी फूहड़ नहीं बल्कि असली ज़िंदगी की कॉमेडी है.

    अजय देवगन मानते हैं कि ये फ़िल्म ‘गोलमाल’ सीरीज़, ‘ऑल द बेस्ट’ या ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ जैसी उनकी पिछली कॉमेडी फ़िल्मों से बिल्कुल अलग है.

    अजय कहते हैं, “ये ऐसी फ़िल्म है जिससे सभी जुड़ाव महसूस करेंगे ख़ासकर आज के युवा. फ़िल्म का यथार्थवाद आपको हंसाएगा, आपको छूएगा और आप फ़िल्म देखने के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकलेंगे.”

    ‘दिल तो बच्चा है जी’ में अजय देवगन के अलावा इमरान हाशमी, ओमी वैद्य, श्रुति हसन, शाहज़ान पदमसी और श्रृद्धा निगम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फ़िल्म 28 जनवरी को रीलीज़ हो रही है.

    .

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X