twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कभी मुझे कहा जाता था कि मैं हीरो मैटेरिटल नहीं हूं - अजय देवगन

    By Shweta K
    |

    अजय देवगन की फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। लंबे समय बाद अजय देवगन बिल्कुल अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। अजय देवगन फिल्म में एक इंकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में हैं।

    अजय देवगन बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्हें शहर से लेकर गांव-गांव तक पसंद किया जाता है लेकिन एक ऐसा समय भी था जब अजय देवगन को हीरो मेटेरियल नहीं समझा जाता था। उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ अपनी सबसे बड़ी हिचकी शेयर की और इसके बारे में बात की।

    ajay-devgn-was-told-people-that-he-is-not-hero-material-know-details

    अजय देवगन ने शेयर किया और कहा कि "जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो हर तरफ चर्चा होती थी कि वो बहुत साधारण दिखता है। वो स्टार नहीं बन पाएगा।वो हीरो मैटेरियल नहीं है मैं ये सब सुनता था और मेरे लिए हिचकी से कम नहीं था। लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी और आगे बढ़ते गया (अपनी एक्टिंग के साथ)" अजय देवगन ने साथ ही ये भी कहा कि वो अपनी हिचकी खत्म करने में सफल हुए और सभी को कहा कि हिचकी को इग्नोर कर अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए।देखिए अजय देवगन का यह वीडियो।

    अजय देवगन की फिल्म रेड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।फिल्म के बारे में जब एक दैनिक अखबार ने अजय देवगन से पूछा तो उन्होंने कहा कि क्या फिल्म का टारगेट 100 करोड़ पार करना है? इस पर अजय देवगन ने कहा कि "आप ऐसा नहीं सोच सकते हैं, रेड और गोलमाल बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है। आप इस फिल्म के गोलमाल होने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।हर फिल्म का अलग रिजल्ट होता है। रेड जैसी फिल्में अधिक बजट की नहीं होती है और जब ये फिल्में अच्छा करती है तो काफी कुशी मिलती है। क्लब जैसी कोई चीज नहीं होती। लोग जब इसके बारे में पूछते हैं तो मुझे चिढ़ होती है।"

    English summary
    Ajay Devgn Was Told By People That 'He Is Not A Hero Material.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X