twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अजय देवगन ने शेयर की अपने गुरू की तस्वीर और छोटे से अजय को आप पहचान ही नहीं पाएंगे

    |

    अजय देवगन ने हाल ही में अपने पिता वीरू देवगन को खोया है और अजय देवगन ने उन्हें टीचर्स डे के मौके पर याद किया। अजय देवगन ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - मेरे गुरू , मेरे पिता। गौरतलब है कि वीरू देवगन बॉलीवुड के बेस्ट एक्शन डायरेक्टर थे और अजय देवगन की एक्शन इमेज बनाने में वीरू देवगन के स्टंट्स का काफी कमाल था।

    इतना ही नहीं वो असल में भी हीरो ही थे। साजिद खान के एक शो पर अजय देवगन ने एक वाकया बताया। वो उस समय एक सफेद जीप में अपने दोस्तों के साथ घूमते थे और गाड़ी की स्पीड कभी कभी थोड़ी तेज़ हो जाती थी। गाड़ी में अजय देवगन के साथ उनके दोस्त भी होते थे।

    ajay-devgn-remembers-father-veeru-devgn-on-teacher-s-day

    एक बार सारे दोस्त जीप से थे कि अचानक सड़क पर एक बच्चा अपनी पतंग लेने दौड़ गया, अजय देवगन ने अचानक से ब्रेक लगाया और गाड़ी तेज़ी से रूकी। बच्चे को कुछ नहीं हुआ था लेकिन वो डर के मारे रोने लगा। इतने में वहां लगभग 1000 लोगों की भीड़ जम गई।

    हर कोई अजय देवगन को पीटने लगा और कहने लगा कि इन रईसज़ादों को गाड़ी चलाने का ढंग नहीं मालूम है। ये बात जब वीरू देवगन को पता चली तो वो करीब 100 - 150 फाईटर लेकर अजय और उनके दोस्तों को बचाने पहुंचे। पूरा सीन पूरी तरह से फिल्मी हो गया था।

    English summary
    Ajay Devgn remembered his dad Veeru Devgn, whom he calls the real Singham on the occassion of Teacher's Day and called him his real guru.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X