twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लोग मुझे आलोक नाथ के साथ काम करने के लिए भला बुरा क्यों कह रहे हैं - अजय देवगन

    |

    Recommended Video

    Ajay Devgn REACTS on Alok Nath in De De Pyaar De movie; Watch Video | FilmiBeat

    अजय देवगन को हाल ही में आलोक नाथ के साथ दे दे प्यार दे में काम करने के लिए काफी खरी खोटी सुनाई गई। जहां एक तरफ कंगना रनौत की बहन रंगोली उनके खिलाफ शर्मिंदगी भरी बातें लिख चुकी हैं वहीं दूसरी तरफ, आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाने वाली विनता नंदा ने भी इस बात पर खेद जताया।

    अब पहली बार अजय देवगन ने इस बारे में खुलकर बात की है। अजय देवगन ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, "जब सारा मी टू मूवमेंट शुरू हुआ था, मैं अपने कई इंडस्ट्री के साथियों के साथ, इस बात के समर्थन में था कि काम की जगह पर हर एक महिला को सुरक्षित महसूस करना चाहिए। मैं महिलाओं के साथ कोई बद्तमीज़ी बर्दाश्त नहीं करूंगा और मैं अभी भी इस बयान पर कायम हूं।

    ajay-devgn-opens-up-on-being-called-insensitive-for-working-with-alok-nath

    "रही बात मेरी फिल्म दे दे प्यार दे में मेरे आलोक नाथ के साथ काम करने की तो मैं कुछ चीज़ें साफ करना चाहूंगा। ये फिल्म अक्टूबर 2018 में रिलीज़ होने वाली थी। फिल्म की शूटिंग पिछले साल सितंबर में खत्म हो चुकी थी। आलोक नाथ के सीन, अगस्त में मनाली में शूट हुए थे। जो उनके हिस्से थे, उन्होंने 40 दिन के शेड्यूल में बाकी 10 एक्टर्स के साथ शूट किया था।

    जब तक उन पर लगे आरोप बाहर आए जो कि अक्टूबर 2018 था, फिल्म के बाकी कलाकार और मैं अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हो चुके थे। अब वापस उन सारे एक्टर्स को इकट्ठा करना और फिर से शूट करना, आलोक नाथ की जगह किसी और एक्टर को लेकर, बिल्कुल ही नामुमकिन बात थी। इससे प्रोड्यूसर को पैसे का भी काफी नुकसान होता। सभी को पता है कि फिल्ममेकिंग मिल बांट के पूरी की जाने वाली कला है।

    आलोक नाथ को रिप्लेस करना अकेले मेरा फैसला कैसे हो सकता था। मैं वही फैसला लेता जो पूरी यूनिट लेती। और अगर केवल मेरी बात भी की जाए तो मैं भी ऐसा नहीं चाहता क्योंकि वापस उन्हीं 10 एक्टर्स को इकट्ठा कर पाना मेरे भी बस की बात नहीं थी। उन सारे 10 एक्टर्स को 40 दिन के लिए वापस उसी लोकेशन पर शूट करने का मतलब था दोगुना बजट। फिर से ये फैसला मैं नहीं ले सकता था। ये फिल्म के प्रोड्यूसर - डायरेक्टर का फैसला था।

    गौरतलब है कि विनता नंदा ने आरोप नाथ पर काफी संगीन आरोप लगाए थे जिसके बाद एक के बाद लोग उनके खिलाफ अपने बेहद शर्मनाक अनुभव बताने लगे।

    English summary
    Ajay Devgn finally opens up on being called insensitive for working with Alok Nath. The actor shared a heartfelt note asking people to be a bit rational.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X