twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऐश्वर्या राय बच्चन बन गई इन्वेस्टर- इस काम के लिए निवेश किए 1 करोड़ रुपए

    |

    एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही फिल्मों से इस समय दूर हैं और काफी समय से उनकी कोई फिल्म नजर नहीं आई है लेकिन उन्होने एक शानदार काम में पैसे निवेश किए हैं। दरअसल ऐश्वर्या राय ने अपनी माँ वृंदा केआर के साथ बेंगलुरु के एक स्टार्टअप में 1 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो हवा की गुणवत्ता के बारे में डेटा प्रदान करता है। इससे पहले, उन्होंने महाराष्ट्र में पवन ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश किया था।

    SAAHO- बदल गई प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म की Release Date- अब इस दिन होगी रिलीजSAAHO- बदल गई प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म की Release Date- अब इस दिन होगी रिलीज

    बता दें कि इस स्टार्टप का नाम अंबी है और इससे पर्यावरण को काफी ज्यादा लाभ पहुंचता है। उनका मानना ये है कि इस तरह के काम के लिए लगभघ सभी लोगों को साथ आना चाहिए।

    aishwarya rai bachchan, ऐश्वर्या राय बच्चन

    पर्यावरण के बिगड़ते रूप को देखकर एक्ट्रेस की ये पहल तारीफ के काबिल है और उनका मानना है कि हमें पर्यावरण को उसके पहले वाले रूप में लौटा देना चाहिए। एक्ट्रेस इस तरह के कामों के लिए अक्सर बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में नजर आईं थीं और लोगों को उनका अभिनय काफी पसंद आया था। काफी समय से चर्चा है कि वो अभिषेक बच्चन के साथ किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं।

    English summary
    Actress Aishwarya rai bachchan turn into an Investor for environmental startup name is Ambee.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X