twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अहान शेट्टी ने माना खुद को 'नेपोटिज्म का प्रोडक्ट', कहा- 'लेकिन मैं इसका फायदा नहीं उठाना चाहता'

    |

    साल 2021 में फिल्म 'तड़प' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता अहान शेट्टी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद को 'नेपोटिज्म का प्रोजक्ट' बताया। एक्टर ने माना कि, उनके लिए इंडस्ट्री में आना आसान रहा है क्योंकि उनके पिता सुनील शेट्टी बॉलीवुड अभिनेता हैं। बता दें, आईफा 2022 में अहान को बेस्ट डेब्यू (मेल) के अवार्ड से नवाजा गया है।

    अवार्ड जीतने के बाद एक इंटरव्यू में अहान ने नेपोटिज्म पर बात की। उन्होंने कहा,"जब नेपोटिज्म की बात आती है, तो मैं इसे स्वीकार करता हूं। मेरे पिता एक एक्टर हैं। मैं हमेशा से एक एक्टर बनना चाहता था और हां हमारे लिए ये आसान है। लेकिन आखिरी में यहां बने रहने के लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।"

    ahan-shetty-calls-himself-product-of-nepotism-says-he-doesnt-want-to-take-advantage-of-it

    अहान ने आगे कहा, "मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर बहुत खुश और सम्मानित महसूस करता हूं। मैं इसका फायदा नहीं उठाना चाहता। इसलिए मैं सिर्फ कड़ी मेहनत कर रहा हूं।"

    आईफा मिलने के अनुभव को शेयर करते हुए अहान ने कहा, "जब मुझे अवॉर्ड मिल रहा था, तब मेरे पापा ठीक मेरे बगल में खड़े थे। मैं देख सकता था कि वो पहले से ही काफी इमोशनल थे। और जब मेरा नाम लिया जाने वाला था, उससे पहले ही, मेरी मां ने मेरा हाथ बहुत जोर से पकड़ा हुआ था। मेरे पेरेंट्स बहुत खुश थे और मुझे उम्मीद है कि मैंने उन्हें गर्व महसूस कराया है।"

    मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' के साथ डेब्यू करने के बाद फिलहाल अहान की अगली फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल वो साजिद नाडियाडवाला के साथ चार फिल्मों के कान्ट्रैक्ट पर हैं। हालांकि उनकी विश लिस्ट में एक बार रोहित शेट्टी के साथ काम करना है। देखना दिलचस्प होगा अहान आगे क्या लेकर आते हैं।

    तड़प की रिलीज के दौरान अपनी फिल्मों के चुनाव पर बात करते हुए अहान ने कहा था, "मैं एक्शन सुपरस्टार के रूप में अपनी जगह नहीं बनाना चाहता हूं, मैं एक ऐसे एक्टर के तौर पर पहचान बनाना चाहता हूं जो हर तरह के किरदार निभा सकता है, चाहे वो कॉमेडी हो, एक्शन हो, इंटेंस लव स्टोरी हो या कोई और शैली।"

    English summary
    Suniel Shetty’s son Ahan Shetty called himself the ‘product of nepotism’ and said that, it has been easy for him in the industry because his father is a Bollywood actor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X