twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    संजय दत्त का अगला प्रोजेक्ट शानदार, यमराज बनने के बाद अब बनेंगे भगवान शिव, मिलेगी अक्षय कुमार को टक्कर

    |

    संजय दत्त को लेकर फैन्स के पास एक अच्छी अपडेट आ रही है। टाईम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त का अगला प्रोजेक्ट एक म्यूज़िक वीडियो है और इस म्यूज़िक वीडियो में संजय दत्त भगवान शिव के किरदार में दिखाई देंगे। ये वीडियो डायरेक्ट करेंगे सोहम शाह काल और लक जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

    संजय दत्त और सोहम शाह ने लक में साथ काम किया था और तब से ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। इस गाने को लिखा है शब्बीर अहमद ने और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं दीपक मुकुट। संजय दत्त अभी अमरीका में हैं और उनके लौटते ही इस गाने पर काम शुरू हो जाएगा।

    after-yamraj-sanjay-dutt-to-play-lord-shiva-s-rudra-avtar-for-a-music-video-directed-by-sohum-shah

    दीपक मुकुट ने टाईम्स ऑफ इंडिया के साथ एक बातचीत में बताया कि ये गाना पूरी तरह से पौराणिक नहीं होगा लेकिन वैसा ही होगा जैसा कि आजकल के गणेश भगवान के गाने होते हैं। सोहम शाह ने जब इस वीडियो का आईडिया संजय दत्त को बताया तो संजय को ये काफी ज़्यादा पसंद आया और उन्होंने तुरंत इसके लिए हामी भर दी।

    हो चुकी है केजीएफ के सेट पर बहस

    हो चुकी है केजीएफ के सेट पर बहस

    कैंसर का ईलाज करवाने के बाद और कैंसर से ठीक होने के बाद, संजय दत्त को कन्नड़ सुपरस्टार यश के साथ केजीएफ के लिए एक बहुत बड़ा फाईट सीन शूट करना था। लेकिन संजय दत्त की तबीयत को देखते हुए इस सीन को बदल दिया गया जिसके बाद संजय दत्त भड़क गए। उन्होंने कोई भी बॉडी डबल इस्तेमाल करने से मना किया और फिल्म की टीम से गुज़ारिश करते हुए कहहा कि उनकी बेइज़्जती ना करे।

    पृथ्वीराज से शमशेरा तक

    पृथ्वीराज से शमशेरा तक

    अगर आने वाली फिल्मों की बात करें तो संजय दत्त दो पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज और शमशेरा में दिखाई देंगे। दोनों ही फिल्में यशराज प्रोडक्शन्स की हैं। पृथ्वीराज में जहां संजय दत्त, अक्षय कुमार के काका कान्हा के किरदार में दिखाई देंगे वहीं शमशेरा में वो सीधा रणबीर कपूर से टक्कर लेंगे।

    कैंसर के ईलाज के बीच शूटिंग

    कैंसर के ईलाज के बीच शूटिंग

    कैंसर से जंग लड़ते हुए भी संजय दत्त ने अपने ईलाज से पहले अपना सारा काम निपटा कर ईलाज पर ध्यान देना शुरू किया। इस दौरान उन्होंने भारी सिक्योरिटी के बीच यशराज फिल्म्स की शमशेरा और पृथ्वीराज की शूटिंग पूरी की। वहीं अजय देवगन की फिल्म भुज में संजय दत्त एक अहम भूमिका में दिखाई दिए।

    जब भी दिखे, पूरे स्वैग में दिखे

    जब भी दिखे, पूरे स्वैग में दिखे

    संजय दत्त ने अपने कैंसर के ईलाज के लिए फिल्मों से एक छोटा सा ब्रेक लिया था। हालांकि, उन्हें ईलाज करवाने विदेश जाना था लेकिन कोरोना के चलते उनका मेडिकल वीज़ा बहुत ही मुश्किल से लगा। इसलिए उनका ईलाज मुंबई में ही हुआ। और कुछ ही महीनों में वो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके थे। ईलाज के दौरान, संजय दत्त बेहद कमज़ोर दिखे। लेकिन उनका स्वैग और स्टाईल कभी कम नहीं हुआ। इस दौरान भी वो बिल्कुल कूल अंदाज़ में अपनी तस्वीरें खींचते दिख जाते थे।

    दो फिल्में हुई रिलीज़

    दो फिल्में हुई रिलीज़

    इस दौरान, काफी समय से अटकी हुई संजय दत्त की फिल्म तोरबाज़ भी रिलीज़ हुई। फिल्म एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की कहानी थी जो अफगानिस्तान के रिफ्यूजी कैंप के बच्चों का क्रिकेट कोच बन जाता है। भले ही तोरबाज़, अच्छे विषय पर बनी फिल्म थी लेकिन फिर भी ये ज़्यादा चली नहीं। कुछ फिल्म की पटकथा कमज़ोर थी और कुछ ये बहुत सारी OTT फिल्मों के बीच कब आई और कब चली गई किसी को पता नहीं चल पाया। वहीं अजय देवगन स्टारर भुज भी रिलीज़ हुई।

    अटकी हुई है फिल्में

    अटकी हुई है फिल्में

    कैंसर के ईलाज से पहले, संजय दत्त कई फिल्में पूरी कर चुके थे जो अभी भी रिलीज़ होने की राह देख रही हैं। इनमें से एक फिल्म है आशुतोष गोवारिकर के प्रोडक्शन तले बनी तुलसीदास जूनियर। इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर भी अपनी वापसी करने वाले थे। इसके अलावा भी संजय दत्त लगातार अपनी पुरानी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं और नई फिल्मों की कहानियां सुन रहे हैं।

    नई फिल्मों की अफवाह

    नई फिल्मों की अफवाह

    कुछ समय पहले उनके और शाहरूख खान के साथ में फिल्म में आने की खबर से हर कोई काफी उत्साहित है। माना जा रहा है कि दोनों एक्टर्स को राखी नाम की एक फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। शाहरूख खान ने 29 साल पहले दीवाना नाम की फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी वहीं संजय दत्त ने 40 साल पहले 1981 में रॉकी नाम की फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी। अपने करियर की ऊंचाईयों पर ये दो एक्टर्स कभी एक साथ नहीं आ पाए। वहीं दूसरी तरफ, संजय दत्त और सुनील शेट्टी भी काफी सालों बाद एक साथ एक फिल्म के लिए लौट रहे हैं।

    पौराणिक किरदारों की बात करें तो संजय दत्त ने फिल्म वाह लाईफ हो तो ऐसी में यमराज का किरदार निभाया था। लेकिन ये यमराज बिल्कुल नए ज़माने के मॉडर्न यमराज थे जिनकी सवारी एक शानदार कार हुआ करती थी। अब देखना है कि उन्हें भगवान शिव के किरदार में कैसे पेश किया जाएगा।

    English summary
    Sanjay Dutt's next project is a music video. Directed by Sohum Shah, this music video will hava Sanjay Dutt featuring as Lord Shiva. Sanjay Dutt has earlier played a fun Yamraj in a movie.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X