Just In
- 2 hrs ago
शत्रुघ्न सिन्हा के जन्मदिन पर सोनाक्षी सिन्हा ने पोस्ट की शानदार तस्वीर- ऐसे किया विश
- 3 hrs ago
राजस्थान में फिल्म पानीपत का विरोध- जाट समुदाय ने इस वजह की थिएटर में तोड़-फोड़
- 3 hrs ago
सलमान खान की Dabangg 3 ने रिलीज से पहले कमाए 155 करोड़, सुपर ब्लॅाकबस्टर !
- 3 hrs ago
”भंगड़ा पा ले" की मुख्य जोड़ी ने गुरुद्वारा में आशीर्वाद के साथ फ़िल्म का प्रचार किया शुरू!
Don't Miss!
- News
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल पहुंचा प्रेमी, VIDEO में देखें फिर आगे क्या हुआ
- Sports
PAK vs SL: पहले टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज गेंदबाज हुआ बाहर
- Automobiles
टाटा कार सेल्स नवंबर 2019: टियागो, नेक्सन का चल रहा जलवा
- Finance
नवंबर में ऑल-टाइम-हाई रहा एसआईपी निवेश, इक्विटी फंड्स से निवेशकों ने मोड़ा मुँह
- Lifestyle
प्रेगनेंसी में करनी पड़ रही है हवाई यात्रा तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल
- Technology
Voda-Idea वालों के लिए खुशख़बरी, पढ़िए और जानिए पूरी बात
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
ऋतिक रोशन के परिवार पर टॉर्चर का आरोप लगाने के बाद घर लौटीं बहन सुनैना रोशन, देखिए तस्वीरें
ऋतिक रोशन और उनकी बहन सुनैना रोशन के रिश्ते अब ठीक हो चुके हैं और हाल ही में सुनैना अपने पूरे परिवार के साथ लंच करती दिखाई दी थीं। और इन तस्वीरों को देख फैन्स इस बात से काफी खुश हैं कि रोशन परिवार में अब सब कुछ ठीक हो रहा है।
ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन ने हाल ही में ये खुलासा करके सबको चौंका दिया था कि उनके परिवार ने उन्हें टॉर्चर किया है और मानसिक यातना दी है। और इन सबका कारण है उनका एक मुस्लिम लड़के से रिश्ते रखना जिसके कारण पूरा परिवार उनके खिलाफ है।
सुनैना के खुलासों के बाद उनके बॉयफ्रेंड ने भी मानसिक यातना के लिए रोशन परिवार पर आरोप लगाए थे। गौरतलब है कि ऋतिक रोशन का परिवार हमेशा ही साथ रहा है। ऐसे में सुनैना की ये बातें परिवार के बारे में कुछ बड़ी बातें सामने ला रही थीं और जिसने भी सुनैना के इन दावों को पढ़ा, चकित रह गया था।
सुनैना ने अपने जीवन में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। इसलिए सबने ये माना कि अगर इस वक्त उनके परिवार का साथ उन्हें नहीं मिल रहा है तो इसका कोई ठोस कारण ज़रूर हो सकता है। लेकिन सुनैना के खुलासों ने सबको चौंका दिया था

अस्पताल में थीं सुनैना
सुनैना रोशन के बारे में खबर थी कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। खबर थी कि वो किसी मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं और इसलिए उनका इलाज चल रहा है। ये खबर कई अखबारों ने छापी थी।

दी थी सफाई
सुनैना रोशन ने सफाई देते हुए कहा था कि जिस दौरान ये खबरें आईं उस दौरान वो चेंबुर में अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। किसी ने उनसे पूछना ज़रूरी भी नहीं समझा कि क्या उनकी खराब तबीयत की खबरों में कोई सच्चाई है या नहीं।

किसी तरह की दवा नहीं ले रही
सुनैना ने बताया कि मानसिक छोड़िए मैं किसी तरह की कोई दवा नहीं ले रही है। मैं उस दिन पार्टी करके अपने पिता के घर जुहू चली गई थी। और फिर अगले दिन मैंने ये खबरें पढ़ीं।

होटल में रह रही थीं सुनैना
सुनैना का कहना था कि कुछ दिन पहले वो 15 - 20 के लिए एक होटल में रह रही थीं क्योंकि उनके और उनके परिवार के बीच कुछ वैचारिक मतभेद थे जिसके बारे में वो बात नहीं करना चाहती थीं।

घर वालों ने छोड़ा?
सुनैना उस समय राकेश रोशन के जिस घर में रह रही हैं वहां सुनैना के आने जाने का एक अलग गेट है और वो भी घर के बिल्कुल अलग हिस्से में रहती हैं। सुनैना का कहना था कि मेरा परिवार मुझसे बात नहीं कर रहा है।

बहुत दुखद है
परिवार के बारे में बात करते हुए सुनैना ने कहा कि मुझसे कोई बात नहीं कर रहा है। मुझसे कोई बात करने की कोशिश भी नहीं करता है। ये काफी दुखद है कि मेरा परिवार अब मुझे सपोर्ट नहीं कर रहा है।

Bi - Polar हैं सुनैना?
खबरे थीं कि सुनैना रोशन एक तरह की मानसिक अवस्था से ग्रसित हैं जिसे Bi - Polar Disorder कहते हैं। हालांकि सुनैना का कहना था कि चूंकि मुझे जल्दी गुस्सा आ जाता है और मैं चीखने चिल्लाने लगती हूं, इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे कोई मानसिक बीमारी है।

नर्क में रह रही हूं
सुनैना ने इस वाकये के पहले ही एक ट्वीट किया था जिसके मुताबिक वो फिलहाल नर्क में रह रही हैं। इस ट्वीट के बारे में जब सुनैना से बात की गई तो उनका कहना था कि ये ट्वीट उनके और उनके परिवार के बीच संबंध के कारण है।

नाराज़ था परिवार
सुनैना रोशन काफी सालों पहले कैंसर से जूझ रही थीं। इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ ढाल बनकर खड़ा था। इसके बाद सुनैना रोशन ने तीन असफल रिश्ते देखे हैं। लेकिन इसके बावजूद, उनकी मज़बूती थी उनका परिवार। अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड के कारण सुनैना का परिवार उनसे काफी नाराज़ चल रहा था।

सब कुछ ठीक है
ताज़ा तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि रोशन परिवार के बीच अब सब कुछ ठीक है।